वजन घटाने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए सही खानपान सबसे अहम भूमिका निभाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक डाइट में फाइबर और प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा शामिल करने से वेट लॉस की प्रक्रिया तेज हो सकती है। ऐसे में बथुआ एक बेहतरीन हरी पत्तेदार सब्जी के रूप में सामने आता है, जिसे सर्दियों में खास तौर पर खाया जाता है। पोषक तत्वों से भरपूर बथुआ शरीर को जरूरी ताकत देने के साथ पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसका नियमित सेवन पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे बार-बार भूख लगने की समस्या कम होती है।
