Get App

Weight Loss: सर्दियों में पेट की चर्बी कम करने में बथुआ है रामबाण, जानें सेवन के सही तरीके

Weight Loss Diet: वजन कम करने के लिए डाइट में फाइबर और प्रोटीन बढ़ाना जरूरी माना जाता है। इस मामले में बथुआ एक असरदार हरी पत्तेदार सब्जी है। इसमें मौजूद पोषक तत्व शरीर को ऊर्जा देने के साथ पेट की चर्बी घटाने में मदद करते हैं। नियमित सेवन से वजन नियंत्रित रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2025 पर 8:29 AM
Weight Loss: सर्दियों में पेट की चर्बी कम करने में बथुआ है रामबाण, जानें सेवन के सही तरीके
Weight Loss Diet: बथुआ सिर्फ वजन घटाने में ही नहीं, बल्कि कई स्वास्थ्य समस्याओं में भी लाभकारी माना जाता है।

वजन घटाने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए सही खानपान सबसे अहम भूमिका निभाता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक डाइट में फाइबर और प्रोटीन की पर्याप्त मात्रा शामिल करने से वेट लॉस की प्रक्रिया तेज हो सकती है। ऐसे में बथुआ एक बेहतरीन हरी पत्तेदार सब्जी के रूप में सामने आता है, जिसे सर्दियों में खास तौर पर खाया जाता है। पोषक तत्वों से भरपूर बथुआ शरीर को जरूरी ताकत देने के साथ पाचन को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसका नियमित सेवन पेट को लंबे समय तक भरा रखता है, जिससे बार-बार भूख लगने की समस्या कम होती है।

यही वजह है कि पेट की चर्बी धीरे-धीरे कम होने लगती है और वजन संतुलित होने लगता है। इसके अलावा बथुआ में मौजूद विटामिन और मिनरल इम्युनिटी को मजबूत करने में भी सहायक माने जाते हैं। आसान तरीके से डाइट में शामिल किया जाए तो बथुआ वेट लॉस के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है।

सर्दियों की ताकतवर हरी सब्जी

ठंड के मौसम में बथुआ खास तौर पर खाया जाता है। इसकी तासीर शरीर को गर्म रखने में मदद करती है। ये सब्जी औषधीय गुणों से भरपूर मानी जाती है और सही तरीके से इस्तेमाल करने पर कई गंभीर समस्याओं से बचाव कर सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें