रणवीर सिंह की 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला रही है। 5 दिसंबर को रिलीज होते ही इसने रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी, और अब 15 दिन में भारत में 503.20 करोड़ नेट कमा लिया। जीयो स्टूडियोज ने खुद X पर ऐलान किया कि 'हिस्ट्री रीव्रिटन, फास्टेस्ट 500 करोड़ एवर।' 15वें दिन यानी शुक्रवार को 23.70 करोड़ की जबरदस्त कमाई ने शाहरुख की 'जवान' (18 दिन में 505.95 करोड़) को धूल चटा दी। 'स्त्री 2' (22 दिन में 503.25 करोड़) को भी पछाड़ा। वर्ल्डवाइड 739 करोड़ पार, रणवीर की अब तक की सबसे बड़ी हिट रही।
