Bihar Board Document Verification: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के सत्यापन के नियमों में बदलाव किया है। यह बिहार बोर्ड से संबद्ध छात्रों और स्कूलों के लिए बहुत अहम खबर है। अब मार्कशीट, सर्टिफिकेट या अन्य डॉक्युमेंट के लिए छात्रों या संस्थानों को बोर्ड के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। उनका वेरिफिकेशन अब ऑनलाइन हो सकेगा।ये नई सुविधा 1 जनवरी 2026 से पूरी तरह लागू हो जाएगी। इसके बाद डाक से पत्र भेजने, ड्राफ्ट बनाने और महीनों इंतजार करने का झंझट हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। बोर्ड ने ये सुविधा मुख्य रूप से सरकारी, गैर-सरकारी, निजी, बिहार के अंदर-बाहर या विदेशी संस्थानों (जैसे कॉलेज, जॉब कंपनियां) के लिए है, जो बिहार बोर्ड से पास छात्रों के दस्तावेज चेक करवाते हैं।
