Bihar STET 2025 Result: बिहार परीक्षा बोर्ड जल्द ही जारी होगा STET का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक

Bihar STET Result 2025: बिहार STET 2025 का रिजल्ट जल्द जारी होने की संभावना है। बोर्ड चेयरमैन के मुताबिक, परिणाम दिसंबर के दूसरे हफ्ते में घोषित किया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर चेक कर सकेंगे

अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 10:20 PM
Story continues below Advertisement
STET का रिजल्ट दिसंबर के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही बिहार सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 का रिजल्ट जारी कर सकता है। एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार इसके रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट जल्द ही घोषित होने की संभावना है। रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर आसानी से चेक कर पाएंगे।

बोर्ड चेयरमैन पहले ही बता चुके हैं कि STET का रिजल्ट दिसंबर के दूसरे हफ्ते में जारी किया जाएगा। STET परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही शिक्षक भर्ती के चौथे चरण BPSC TRE-4 के लिए आवेदन कर सकेंगे।

आंसर की हो चुका है जारी


बिहार STET 2025 की आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है। इस पर आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 27 नवंबर तय की गई थी। अब उम्मीदवार रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीदवारों को हर सवाल पर आपत्ति के लिए 50 रुपये शुल्क देना पड़ा था। ये एग्जाम 14 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 के बीच राज्य के अलग-अलग एग्जाम सेंटर पर CBT यानी कंप्यूटर आधारित मोड में कराई गई थी।

क्या थी आवेदन करने की योग्यता

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो STET पेपर-1 (सेकेंडरी) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन और B.Ed. होना चाहिए। इसके अलावा मास्टर डिग्री के साथ B.Ed., या 45 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर या मास्टर डिग्री और B.Ed., या चार साल का BA-B.Ed. या B.Sc-B.Ed. कोर्स भी मान्य है।

वहीं STET पेपर-2 (हायर सेकेंडरी) के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री के साथ B.Ed. या BA-B.Ed./B.Sc-B.Ed. होना ज़रूरी है। इसके अलावा 45 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री और B.Ed., या 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री और तीन साल का B.Ed. कोर्स करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन के योग्य माने जाएंगे।

कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • स्टेप 1: बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bsebstet.org पर जाएं।
  • स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए STET 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी जरूरी डिटेल्स डालें और सबमिट करें।
  • स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • स्टेप 5: भविष्य की जरुरत के लिए इसे डाउनलोड करें और सेव कर लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।