UPMSP Practical Exam 2026: फर्जी परीक्षक को रोकने के लिए परीक्षा केंद्र पर किया ये इंतजाम

UPMSP Practical Exam 2026: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षा से फर्जी परीक्षकों को दूर रखने के लिए सख्त तैयारी की है। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके और सही परीक्षक ही मूल्यांकन करें।

अपडेटेड Dec 20, 2025 पर 6:38 PM
Story continues below Advertisement
पहले चरण में 24 जनवरी से एक फरवरी के मध्य 29 एवं 30 जनवरी को छोड़कर परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।

UPMSP Practical Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 में 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में किसी भी तरह की धांधली, नकल या अनियमितता रोकने के लिए कड़े इंतजाम कर रहा है। राज्य में बोर्ड परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा 24 जनवरी से शुरू होंगी। पहले चरण में 24 जनवरी से एक फरवरी के मध्य 29 एवं 30 जनवरी को छोड़कर परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। दूसरे चरण की दो फरवरी से नौ फरवरी के मध्य होनी है।

इसमें छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए प्रशासन हर संभव कोशिश कर रहा है। बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने प्रायोगिक परीक्षा आयोजन में केंद्र व्यवस्थापकों/प्रधानाचार्यों को होने वाली समस्याओं को जानने और समाधान तय करने के लिए शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों एवं कुछ प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की थी। इसमें प्रधानाचार्यों ने कहा कि परीक्षा के संबंध में जो निर्देश केंद्रों को भेजे जाते हैं, उसमें यह स्पष्ट रहेगा कि क्या करना है और क्या नहीं करना है।

परीक्षा केंद्रों के पास होगी परीक्षकों की फोटो वाली सूची

पिछले कुछ वर्षों में कुछ केंद्रों पर प्रायोगिक परीक्षा कराने के लिए फर्जी परीक्षकों के पहुंचने की शिकायत मिल रही है। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षाओं में फर्जी परीक्षकों पर रोक लगाने के लिए अधिकृत परीक्षकों की फोटो वाली सूची और बायोडाटा स्कूलों को पहले से भेज दिया जाएगा ताकि उनके पहुंचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य संतुष्ट होने पर ही उन्हें परीक्षा लेने की अनुमति देंगे। साथ ही परीक्षकों को आईकार्ड जारी करने पर विचार हो रहा है।

एग्जामिनर को धमकी दी तो दर्ज होगा मामला

इसके अलावा कुछ स्कूलों से परीक्षकों को धमकी मिलने की शिकायत पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के तहत कार्रवाई करने पर भी चर्चा हुई।


एक परीक्षक एक दिन में 70-80 छात्रों के अंक कर सकेगा अपलोड

एक दिन में एक परीक्षक अधिकतम 70-80 परीक्षार्थियों की ही प्रायोगिक परीक्षा ले सकेगा। इस पर नियम बनाने पर भी विचार हो रहा है। मोबाइल एप पर एक दिन में परीक्षक अधिकतम 70-80 परीक्षार्थियों के अंक ही अपलोड कर सकेंगे और उसके बाद एप लॉक हो जाएगा। परीक्षक तारीख बदलने पर ही अन्य बच्चों के अंक अपलोड कर सकेंगे।

RBSE 10th-12th Exam 2025 Datesheet: आ गई राजस्थान बोर्ड की डेटशीट, जानें पहला पेपर कब होगा?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।