UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को पारदर्शी और नकल मुक्त बनाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। बोर्ड ने परिक्षा से फर्जी परीक्षार्थियों को दूर रखने लिए अब एक और बदलाव किया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को अपने साथ परीक्षा केंद्र एडमिट कार्ड के अलावा आधार कार्ड भी ले जाना अनिवार्य होगा। यह नया नियम है, जिसका पालन करना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा। बोर्ड का मानना है कि इस नियम से दूसरे के नाम से परीक्षा देने वाले तत्वों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में प्रत्येक वर्ष काफी संख्या में फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाते हैं। यह व्यवस्था लागू होती है तो फर्जी परीक्षार्थी केंद्र में प्रवेश तक नहीं कर पाएंगे।
