Bihar Board Document Verification: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के सत्यापन के नियमों में बदलाव किया है। यह बिहार बोर्ड से संबद्ध छात्रों और स्कूलों के लिए बहुत अहम खबर है। अब मार्कशीट, सर्टिफिकेट या अन्य डॉक्युमेंट के लिए छात्रों या संस्थानों को बोर्ड के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। उनका वेरिफिकेशन अब ऑनलाइन हो सकेगा।ये नई सुविधा 1 जनवरी 2026 से पूरी तरह लागू हो जाएगी। इसके बाद डाक से पत्र भेजने, ड्राफ्ट बनाने और महीनों इंतजार करने का झंझट हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। बोर्ड ने ये सुविधा मुख्य रूप से सरकारी, गैर-सरकारी, निजी, बिहार के अंदर-बाहर या विदेशी संस्थानों (जैसे कॉलेज, जॉब कंपनियां) के लिए है, जो बिहार बोर्ड से पास छात्रों के दस्तावेज चेक करवाते हैं।
बीएसईबी ने डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन सिस्टम (DVS) नाम का नया ऑनलाइन सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। अब मैट्रिक, इंटर, टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा), डी.एल.एड., सक्षमता परीक्षा आदि सभी दस्तावेजों का सत्यापन इसी पोर्टल से होगा। पोर्टल का पता verification.biharboardonline.com है। दस्तावेजों के सत्यापन के लिए 1 जनवरी से कोई डाक या ड्राफ्ट स्वीकार नहीं किया जाएगा। बोर्ड चेयरमैन आनंद किशोर ने खुद इसे लॉन्च किया।
पोर्टल पर रजिस्टर होंगे राज्य के सभी संस्थान
रजिस्ट्रेशन कराएं : सबसे पहले पोर्टल पर संस्थान का रजिस्ट्रेशन करें। अपना पूरा पता, प्रकार (सरकारी/प्राइवेट आदि) और अन्य डिटेल्स भरें।
छात्रों की डिटेल्स अपलोड करें : जिन छात्रों के दस्तावेज वेरिफाई करने हैं। उनकी संख्या और जानकारी डालें।
ऑनलाइन फीस जमा करें : सॉफ्टवेयर खुद कैटेगरी के हिसाब से फीस कैलकुलेट करेगा। ऑनलाइन पेमेंट करें।
वेरिफिकेशन शुरू : फीस जमा होते ही प्रक्रिया ऑटोमैटिक शुरू हो जाएगी। सॉफ्टवेयर खुद तय करेगा कि फाइल किस अधिकारी या डिपार्टमेंट को भेजनी है।
नई प्रक्रिया छात्रों की सुविधा के लिए बनाई गई है। इससे उनकी समय की बचत होगी। जिस काम के लिए डाक से प्रक्रिया पूरी करने में महीनों लगते थे, वो अब कुछ ही दिनों में हो जाएगा। सब ऑनलाइन ट्रैक करने की सुविधा मिलने की वजह से व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी। गलतफहमी या भ्रष्टाचार की गुंजाइश जीरो रहेगी। संस्थानों को बार-बार पटना बोर्ड ऑफिस आने की जरूरत नहीं होगी। मदद के लिए: bsebdvs2025@gmail.com पर मेल किया जा सकता है।
छात्रों के लिए क्या मतलब?
बिहार बोर्ड से पास छात्रों के लिए दस्तावेजों का सत्यापन आसान होगा। कहीं जॉब या आगे की पढ़ाई के लिए दस्तावेज वेरिफाई करवाने का काम अब संस्थान खुद ऑनलाइन कर सकेंगे। छात्र सिर्फ उन्हें अपनी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। ये डिजिटल इंडिया की दिशा में बिहार बोर्ड का शानदार कदम है। संस्थानों से अपील है कि जल्दी रजिस्टर कर लें ताकि नए साल से कोई दिक्कत न हो। कुछ प्रॉब्लम आए तो कमेंट में बताएं या हेल्पडेस्क पर मेल करें।