UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को पारदर्शी और नकल मुक्त बनाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं। बोर्ड ने परिक्षा से फर्जी परीक्षार्थियों को दूर रखने लिए अब एक और बदलाव किया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को अपने साथ परीक्षा केंद्र एडमिट कार्ड के अलावा आधार कार्ड भी ले जाना अनिवार्य होगा। यह नया नियम है, जिसका पालन करना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा। बोर्ड का मानना है कि इस नियम से दूसरे के नाम से परीक्षा देने वाले तत्वों पर रोक लगाने में मदद मिलेगी। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में प्रत्येक वर्ष काफी संख्या में फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाते हैं। यह व्यवस्था लागू होती है तो फर्जी परीक्षार्थी केंद्र में प्रवेश तक नहीं कर पाएंगे।
आधार से कसेगा फर्जी परीक्षार्थियों पर शिकंजा
बोर्ड व सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद फर्जी परीक्षार्थी केंद्रों में प्रवेश पा जाते हैं, जिसे रोकने के लिए इस बार बोर्ड आधार का सहारा लेने पर विचार कर रहा है। इसके तहत परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले प्रत्येक छात्र का प्रवेश पत्र फोटो युक्त आधार कार्ड से मिलान किया जाएगा। इससे परीक्षा में फर्जी उपस्थिति तुरंत पकड़ में आ सकेगी। डॉ. पूरन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा, समस्त बोर्ड परीक्षार्थियों की पहले से ही अपार आइडी बनी हुई है, जो आधार से लिंक है। ऐसे में प्रवेश पत्र को आधार नंबर से लिंक करना बहुत आसान होगा।
नकलमुक्त परीक्षा के लिए किए कड़े प्रबंध
बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिए की परीक्षाओं को नकलमुक्त बनाने के लिए कई कड़े प्रबंध किए हैं। इस बाद परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है, ताकि जिला मुख्यालय से नजर रखी जा सके। साथ ही, केंद्रों की जियो टैगिंग भी कराई गई है। इसके साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं में भी बदला किया गया है। परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक, निरीक्षक, परीक्षकों व अन्य स्टाफ के लिए क्यूआर कोड युक्त पहचान पत्र जारी करने की तैयारी चल रही है, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति या अयोग्य शिक्षक की केंद्र पर ड्यूटी न लग सके।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी। दोनों कक्षाओं को मिलाकर 52 लाख 30 हजार 297 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाई स्कूल में 27 लाख 50 हजार 945 और इंटरमीडिएट में 24 लाख 79 लाख 352 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में आयोजित होंगी। पहले चरण की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 24 जनवरी 2026 से 01 फरवरी 2026 के बीच होंगी। वहीं, दूसरे चरण की परीक्षाएं 2 फरवरी 2026 से 9 फरवरी 2026 के बीच होंगी। इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 8033 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।