Get App

Messi Event Row: 'बार-बार छूने और गले लगाने से खुश नहीं थे मेसी...', SIT से बोले इवेंट के ऑर्गेनाइजर

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास पूरे कार्यक्रम के दौरान लियोनेल मेसी के काफी पास दिखाई दिए। सामने आई तस्वीरों में उन्हें फुटबॉलर की कमर पकड़े हुए भी देखा गया। अरूप बिस्वास पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद और प्रभाव का इस्तेमाल कर अपने रिश्तेदारों और निजी जान-पहचान वालों को मेसी के पास जाने की अनुमति दी। जैसे-जैसे इस मामले में आलोचना बढ़ी, उन्होंने जांच पूरी होने तक खेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2025 पर 10:41 PM
Messi Event Row: 'बार-बार छूने और गले लगाने से खुश नहीं थे मेसी...', SIT से बोले इवेंट के ऑर्गेनाइजर
मेसी लोगों के बार-बार छूने और गले लगाने से खुश नहीं थे।

लियोनेल मेसी के इवेंट से जुड़े मामले में गिरफ्तार मुख्य आयोजक सताद्रु दत्ता ने जांच अधिकारियों को बताया कि साल्ट लेक स्टेडियम में मौजूदगी के दौरान मेसी, लोगों के बार-बार छूने और गले लगाने से खुश नहीं थेइसी वजह से वह तय समय से पहले ही वहां से चले गएयह जानकारी शनिवार को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) से जुड़े एक सूत्र ने दी। SIT अधिकारियों की लंबी पूछताछ के दौरान दत्ता ने कहा कि मेस्सी को पीठ पर हाथ लगाना या गले लगाया जाना बिल्कुल पसंद नहीं था। उन्होंने बताया कि मेसी की सुरक्षा में तैनात विदेशी सुरक्षा अधिकारियों ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी।

बार-बार छूने और गले लगाने से खुश नहीं थे मेसी

सताद्रु दत्ता के मुताबिक, भीड़ को रोकने के लिए बार-बार लाउडस्पीकर से घोषणाएं की गईं, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। सूत्र ने बताया कि पूछताछ में दत्ता ने कहा कि जिस तरह से भीड़ ने मेसी को घेर लिया और उन्हें गले लगाया, वह वर्ल्ड कप जीत चुके इस फुटबॉल खिलाड़ी के लिए पूरी तरह से गलत और अस्वीकार्य था। पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास पूरे कार्यक्रम के दौरान लियोनेल मेसी के काफी पास दिखाई दिए। सामने आई तस्वीरों में उन्हें फुटबॉलर की कमर पकड़े हुए भी देखा गया अरूप बिस्वास पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद और प्रभाव का इस्तेमाल कर अपने रिश्तेदारों और निजी जान-पहचान वालों को मेसी के पास जाने की अनुमति दी। जैसे-जैसे इस मामले में आलोचना बढ़ी, उन्होंने जांच पूरी होने तक खेल मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जांच अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि इतनी बड़ी संख्या में लोग मैदान के ग्राउंड एरिया तक आखिर कैसे पहुंच गए।

बंगाल के खेल मंत्री पर भी उठे सवाल

कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास लगातार लियोनेल मेसी के काफी करीब नजर आए। सामने आई तस्वीरों में उन्हें फुटबॉल खिलाड़ी की कमर पकड़े हुए भी देखा गया। अरूप बिस्वास पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद और असर का इस्तेमाल कर अपने रिश्तेदारों और जान-पहचान के लोगों को मेस्सी के पास जाने की इजाज़त दी। इस मामले में जब आलोचना तेज़ हुई, तो उन्होंने जांच पूरी होने तक खेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि इतनी बड़ी संख्या में लोग मैदान के ग्राउंड एरिया तक कैसे पहुंच पाए।

आयोजक पर बनाया गया दबाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें