Get App

Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित को मिलीं थी ट्रोलिंग की बौछारें, लेकिन इन फिल्मों ने बदल दी एक्ट्रेस की किस्मत!

Madhuri Dixit Career: माधुरी दीक्षित को करियर शुरूआत में पतले कद और नाक पर ट्रोलिंग झेलनी पड़ी, लोग बदलाव की सलाह देते थे। मां की हिम्मत और 'तेजाब' फिल्म की हिट ने सब बदला, लोगों ने उन्हें वैसा ही स्वीकार किया।

Shradha Tulsyanअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 9:47 AM
Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित को मिलीं थी ट्रोलिंग की बौछारें, लेकिन इन फिल्मों ने बदल दी एक्ट्रेस की किस्मत!

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हालिया इंटरव्यू में करियर के शुरुआती दिनों की कड़वी सच्चाई उजागर की। पतले कद-काठी और नाक की शक्ल पर ट्रोलिंग झेलने वाली माधुरी को लोग बदलाव की सलाह देते थे, लेकिन मां की हिम्मत और 'तेजाब' फिल्म ने सब कुछ पलट दिया। आज 'मिसेज देशपांडे' से फिर धूम मचा रही माधुरी का ये खुलासा नई एक्ट्रेसेस के लिए प्रेरणा है।

मां से मिली कला और जज्बा

माधुरी ने नयनदीप रक्षित के इंटरव्यू में बताया कि आर्ट, डांस, सिंगिंग का शौक मां से ही विरासत में मिला। "मां बहुत इमोशनल थीं, और मैं भी जल्दी लोगों से जुड़ जाती हूं। डिसिप्लिन, मेहनत और ह्यूमर सब उनसे सीखा," उन्होंने कहा। मां का सबसे बड़ा मंत्र था- "खुद बनो, किसी सांचे में मत ढलो। सांचा तोड़ दो।" ये बातें माधुरी के आत्मविश्वास की नींव बनीं, जो इंडस्ट्री की आलोचनाओं के बीच टिकी रहीं।

शुरुआती ट्रोलिंग का दर्द

करियर की शुरुआत में माधुरी को खूब आलोचना मिली। "लोग कहते, 'तुम पतली हो, नाक वैसी नहीं, ये बदलो, वो बदलो'," उन्होंने याद किया। उदास होकर मां के पास जातीं, तो मां हौसला देतीं "चिंता मत करो, हिट फिल्म आते ही यही बातें पसंद आएंगी।" माधुरी को यकीन नहीं होता था, लेकिन मां का भरोसा काम आया। ये दौर इतना कठिन था कि कईयों ने हार मान ली होती.

सब समाचार

+ और भी पढ़ें