बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हालिया इंटरव्यू में करियर के शुरुआती दिनों की कड़वी सच्चाई उजागर की। पतले कद-काठी और नाक की शक्ल पर ट्रोलिंग झेलने वाली माधुरी को लोग बदलाव की सलाह देते थे, लेकिन मां की हिम्मत और 'तेजाब' फिल्म ने सब कुछ पलट दिया। आज 'मिसेज देशपांडे' से फिर धूम मचा रही माधुरी का ये खुलासा नई एक्ट्रेसेस के लिए प्रेरणा है।
