Get App

Delhi Air Pollution: दिल्ली में GRAP-4 लागू, 10,000 वाहन फेल, PUC सर्टिफिकेट में सेंटर और टेस्टिंग पर उठे सवाल

Delhi Air Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि GRAP-4 लागू होने के बाद 10,000 से ज्यादा वाहन प्रदूषण जांच में फेल हो चुके हैं, जबकि 2 लाख से ज्यादा वाहनों को PUC (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 8:41 AM
Delhi Air Pollution: दिल्ली में GRAP-4 लागू, 10,000 वाहन फेल, PUC सर्टिफिकेट में सेंटर और टेस्टिंग पर उठे सवाल
दिल्ली में GRAP-4 लागू, 10,000 वाहन फेल, PUC सर्टिफिकेट में सेंटर और टेस्टिंग पर उठे सवाल

Delhi Air Pollution: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि GRAP-4 लागू होने के बाद 10,000 से ज्यादा वाहन प्रदूषण जांच में फेल हो चुके हैं, जबकि 2 लाख से ज्यादा वाहनों को PUC (पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल) सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार देरी को कम करने और सटीक उत्सर्जन परीक्षण सुनिश्चित करने के लिए सभी पीयूसी केंद्रों को उच्च क्षमता वाले उपकरणों से अपग्रेड कर रही है।

इसके अलावा, PUC सर्टिफिकेट में विश्वसनीयता और पारदर्शिता को मजबूत करने के लिए एक थर्ड-पार्टी जांच सिस्टम शुरू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि "बिना पीयूसी, बिना ईंधन" नियम लागू होने के बाद 2 लाख वाहनों का पीयूसी परीक्षण कराया गया। परीक्षण में शामिल लगभग 10,000 वाहन मानकों पर खरे नहीं उतरे। सिरसा ने आगे कहा, "यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि प्रवर्तन उपायों को गंभीरता से लागू किया जा रहा है और उनसे अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।"

विशेषज्ञों के मुताबिक, फिलहाल सड़कों पर होने वाली वाहन जांच व्यवस्था काफी कमजोर है। यह जांच सिर्फ सरल टेस्ट पर आधारित होती है, जिसमें पेट्रोल वाहनों के लिए CO और हाइड्रोकार्बन (HC) का दो स्पीड पर टेस्ट और लैम्ब्डा टेस्ट, जबकि डीजल वाहनों के लिए स्मोक डेंसिटी टेस्ट किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें