Get App

YearEnder 2025: Nifty रिकॉर्ड हाई पर, लेकिन 90% स्टॉक्स एक साल के हाई से 75% तक डाउनसाइड

Stock Market Movement: गिरावट से उबरते हुए निफ्टी 50 इस महीने की शुरुआत में 1 दिसंबर को 26,325.80 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था। हालांकि मार्केट की रौनक में सभी स्टॉक्स नहीं भीग पाए बल्कि 90% स्टॉक्स को अपने एक साल के हाई से काफी डाउनसाइड हैं। जानिए क्या स्थिति है मार्केट की और एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 12:26 PM
YearEnder 2025: Nifty रिकॉर्ड हाई पर, लेकिन 90% स्टॉक्स एक साल के हाई से 75% तक डाउनसाइड
मार्केट से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक NSE के 2667 स्टॉक्स में से करीब 90% स्टॉक्स एक साल के हाई से 20% से अधिक डाउनसाइड हैं तो 413 स्टॉक्स 10-20% डाउनसाइड हैं।

YearEnder 2025 for Stock Market Movement: घरेलू स्टॉक मार्केट में इस साल 2025 में काफी रौनक रही और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि मार्केट की यह रौनक हर तरफ नहीं बिखरी बल्कि कुछ स्टॉक्स की चमक बढ़ी तो कुछ फीके पड़े। करीब 90% स्टॉक्स ऐसे हैं, जो अभी भी अपने एक साल के हाई से काफी नीचे बने हुए हैं। इनकम टैक्स और जीएसटी दरों में कटौती जैसे सरकारी सपोर्ट और मजबूत घरेलू निवेश के बावजूद इनमें रौनक नहीं आ पाई। इंडेक्स लेवल पर बात करें तो लॉर्ज कैप स्टॉक्स का परफॉरमेंस बेहतर रहा। सेंसेक्स और निफ्टी 10-10% ऊपर चढ़ गए। हालांकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स में करीब 1% की मामूली तेजी आई तो बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 8% गिर गया।

बाजार के जानकारों ने निवेशकों को आगाह किया है कि सिर्फ कीमतों में गिरावट के आधार पर निवेश की जल्दबाजी न करें क्योंकि कुछ मामलों में यह कारोबारी या वित्तीय चुनौतियों से जुड़ी हैं। मार्केट एनालिस्ट्स ने निवेशकों को इस गिरावट का फायदा उठाते हुए क्वालिटी वाले स्टॉक्स में पैसे लगाने की सलाह दी है।

सिर्फ 10% स्टॉक्स ही उबर पाए हैं झटके से

मार्केट से जुड़े आंकड़ों के मुताबिक NSE के 2667 स्टॉक्स में से करीब 90% स्टॉक्स एक साल के हाई से 20% से अधिक डाउनसाइड हैं तो 413 स्टॉक्स 10-20% डाउनसाइड हैं। वहीं करीब 1,532 कंपनियों के शेयर तो एक साल के हाई से 20-50% डाउनसाइड हैं। कई शेयरों में तो गिरावट और भी तेज रही। लगभग 397 शेयर अपने 12-महीने के रिकॉर्ड हाई से 50–75% तो करीब 30 कंपनियां करीब 75% नीचे हैं। वहीं सिर्फ 10% स्टॉक्स ही एक साल के निचले स्तर से उबरकर अपने 52-हफ्ते के हाई लेवल के आसपास पहुंच गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें