YearEnder 2025 for Stock Market Movement: घरेलू स्टॉक मार्केट में इस साल 2025 में काफी रौनक रही और इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। हालांकि मार्केट की यह रौनक हर तरफ नहीं बिखरी बल्कि कुछ स्टॉक्स की चमक बढ़ी तो कुछ फीके पड़े। करीब 90% स्टॉक्स ऐसे हैं, जो अभी भी अपने एक साल के हाई से काफी नीचे बने हुए हैं। इनकम टैक्स और जीएसटी दरों में कटौती जैसे सरकारी सपोर्ट और मजबूत घरेलू निवेश के बावजूद इनमें रौनक नहीं आ पाई। इंडेक्स लेवल पर बात करें तो लॉर्ज कैप स्टॉक्स का परफॉरमेंस बेहतर रहा। सेंसेक्स और निफ्टी 10-10% ऊपर चढ़ गए। हालांकि बीएसई मिडकैप इंडेक्स में करीब 1% की मामूली तेजी आई तो बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स करीब 8% गिर गया।
