Get App

OUTLOOK 2026 : नए साल के लिए कौन सा फंड सही, कहां मिलेगी ग्रोथ, जानिए एक्सपर्ट्स की राय

OUTLOOK 2026 : Moneyfront के को-फाउंडर & CEO मोहित गांग ने कहा कि पूरे साल बाजार में टाइम और प्राइस करेक्शन देखने को मिला है। इंडेक्स हाई पर पहुंचा लेकिन पोर्टफोलियो में बड़ा दर्द देखने को मिला है। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में 50-70% तक करेक्शन आया है। US के साथ ट्रेड डील ना होना,भारत पर 50% का टैरिफ लगना और नॉमिनल GDP ग्रोथ के लेकर चिंता ने बाजार पर अपना असर दिखाया है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 2:05 PM
OUTLOOK 2026 : नए साल के लिए कौन सा फंड सही, कहां मिलेगी ग्रोथ, जानिए एक्सपर्ट्स की राय
Market Outlook 2026 : मोहित गांग को 2026 के लिए लार्जकैप, लार्जकैप और मिडकैप और फ्लेक्सी कैप फंड पसंद हैं। मिडकैप में एक्टिव और पैसिव का मिश्रण पसंद है

OUTLOOK 2026 : बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए AnandRathi Wealth के फिरोज अजीज ने कहा कि हर 3-4 साल बाद बाजार में तेजी का दायरा घटता है। एक साल के रिटर्न से उत्साहित या हतोत्साहित ना हो। पिछले कुछ महीन में बाजार में अच्छा करेक्शन हुआ है। मिड-स्मॉलकैप सेगमेंट में अच्छा करेक्शन दिखा है। H2FY26 में नतीजों में सुधार की उम्मीद है। मैक्रो में मजबूती है। देश में ग्रोथ की रफ्तार बढ़ेगी। फिरोज के 2026 के लिए ऑटोमोबाइल और बैंकिंग थीम पसंद है। उनको 2026 के लिए कंजम्प्शन थीम भी बेहतर दिख रही है।

2025: मुश्किल साल क्यों रहा?

Moneyfront के को-फाउंडर & CEO मोहित गांग ने कहा कि पूरे साल बाजार में टाइम और प्राइस करेक्शन देखने को मिला है। इंडेक्स हाई पर पहुंचा लेकिन पोर्टफोलियो में बड़ा दर्द देखने को मिला है। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में 50-70% तक करेक्शन आया है। US के साथ ट्रेड डील ना होना,भारत पर 50% का टैरिफ लगना और नॉमिनल GDP ग्रोथ के लेकर चिंता ने बाजार पर अपना असर दिखाया है। 2025 में रुपया डॉलर के मुकाबले करीब 6% टूटा है।

2025: FIIs रुठे, DIIs ने संभाला

सब समाचार

+ और भी पढ़ें