CBSE Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले तमाम उम्मीदवारों के लिए ये जरूरी अपडेट है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने समुह क, ख और ग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बोर्ड ने हाल ही में बढ़ाई है। इसके तहत कुल 124 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 27 दिसंबर को रात 11.59 बजे तक इन पदों के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे, आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। ये सभी पद सीबीएसई के प्रशासनिक कार्य, अकादमिक सपोर्ट, फाइनेंस और कोऑर्डिनेशन से जुड़े हैं। चयनित उम्मीवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन, महंगाई भत्ता और अन्य सरकारी भत्ते मिलेंगे।
