RBSE 5th-8th Datesheet 2026: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (RBSE) में शैक्षिक सत्र 2025-26 में 5वीं और 8वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए ये जरूरी अपडेट है। बोर्ड ने इन कक्षाओं की फाइनल परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके साथ बोर्ड ने दोनों कक्षाओं विषयवार डेटशीट भी जारी कर दी है। ये विस्तृत कार्यक्रम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। 5वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा जहां 20 फरवरी से शुरू होगी और 5 मार्च तक चलेगी। वहीं, 8वीं कक्षा की अंतिम परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेंगी।
