Get App

RBSE 5th-8th Datesheet 2026: डेटशीट हुई जारी, जानें राजस्थान बोर्ड में कब से शुरू होगी 5वीं-8वीं की फाइनल परीक्षा?

RBSE 5th-8th Datesheet 2026: शैक्षिक सत्र 2025-26 में राजस्थान बोर्ड से 5वीं और 8वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए जरूरी अपडेट है। बोर्ड ने इन कक्षाओं की फाइनल परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। आइए जानें इन कक्षाओं की परीक्षाएं कब से शुरू होंगी और पहला पेपर कौन सा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 12:34 PM
RBSE 5th-8th Datesheet 2026: डेटशीट हुई जारी, जानें राजस्थान बोर्ड में कब से शुरू होगी 5वीं-8वीं की फाइनल परीक्षा?
5वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा जहां 20 फरवरी से शुरू होगी और 5 मार्च तक चलेगी।

RBSE 5th-8th Datesheet 2026: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (RBSE) में शैक्षिक सत्र 2025-26 में 5वीं और 8वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए ये जरूरी अपडेट है। बोर्ड ने इन कक्षाओं की फाइनल परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके साथ बोर्ड ने दोनों कक्षाओं विषयवार डेटशीट भी जारी कर दी है। ये विस्तृत कार्यक्रम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। 5वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा जहां 20 फरवरी से शुरू होगी और 5 मार्च तक चलेगी। वहीं, 8वीं कक्षा की अंतिम परीक्षाएं 19 मार्च से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेंगी।

राजस्थान बोर्ड 5वीं एवं 8वीं क्लास में इस बार 27 लाख छात्र छात्राएं हिस्सा लेंगे। परीक्षा का आयोजन एक ही शिफ्ट में होगा। इसके लिए दोपहर 1:30 से 4 बजे तक का समय तय किया गया है। यानी छात्रों को पेपर हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिलेगा। दिव्यांग छात्रों को पेपर हल करने के लिए 40% दिव्यांगता के आधार पर 50 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जायेगा।

बोर्ड ने 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए 18 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। इसके तहत अब तक ढाई लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी तक ही स्वीकार किए जाएंगे। बता दें, राजस्थान में अब तक 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 10वीं की बोर्ड परीक्षा के साथ, जबकि 5वीं कक्षा की परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाती रही है। लेकिन, पहली बार इन दोनों कक्षाओं की परीक्षा फरवरी में करवाई जा रही है। आइए जानें इन कक्षाओं की अंतिम परीक्षा का विस्तृत कार्यकतम

5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा का पूरा टाइम टेबल

राजस्थान बोर्ड 5वीं कक्षा 2026 का कार्यक्रम

परीक्षा की तिथि विषय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें