Get App

Meesho Shares: मीशो के शेयर तीन दिन में 21% लुढ़के, ये है बड़े कारण, एक्सपर्ट्स जता रहे चिंता

Meesho Share Price: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) के शेयरों में मंगलवार 23 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 8% से ज्यादा टूटकर 185.34 रुपये के स्तर तक आ गए। पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयरों में 21 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आ चुकी है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप अब घटकर ₹85,000 करोड़ से नीचे आ गया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 12:54 PM
Meesho Shares: मीशो के शेयर तीन दिन में 21% लुढ़के, ये है बड़े कारण, एक्सपर्ट्स जता रहे चिंता
Meesho Share Price: मीशो के शेयरों ने इसी महीने 10 दिसंबर को शेयर बाजार में शानदार एंट्री की थी

Meesho Share Price: ई-कॉमर्स कंपनी मीशो (Meesho) के शेयरों में मंगलवार 23 दिसंबर को लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान 8% से ज्यादा टूटकर 185.34 रुपये के स्तर तक आ गए। पिछले तीन दिनों में कंपनी के शेयरों में 21 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आ चुकी है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप अब घटकर ₹85,000 करोड़ से नीचे आ गया है।

यह गिरावट ऐसे समय आई है, जब लिस्टिंग के तुरंत बाद Meesho के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। मीशों के शेयर ने महज चार दिनों में करीब 65% की छलांग लगाई थी। लेकिन अब शेयर में मुनाफावसूली के साथ वैल्यूएशन से जुड़ी चिंताएं जोर पकड़ती दिख रही हैं।

क्यों गिर रहे Meesho के शेयर?

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, Meesho के शेयरों में गिरावट का बड़ा कारण उसके शेयरों में लिस्टिंग के बाद आया बंपर उछाल है। लिस्टिंग के बाद जिस तेजी से शेयर ऊपर गया, उसने कम समय में ही इसके वैल्यूएशन को काफी महंगा बना दिया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस तेजी में काफी हद तक भविष्य की उम्मीदें पहले ही कीमतों में शामिल हो चुकी थीं, जिसके बाद निवेशकों ने ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली शुरू कर दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें