Ambuja Cements-ACC-Orient Cement Merger: सीमेंट सेक्टर की दिग्गज कंपनियों एसीसी और ओरिएंट सीमेंट ने बड़ा ऐलान किया है। इन दोनों सीमेंट कंपनियों ने 22 दिसंबर को ऐलान किया कि इनके बोर्ड ने अदाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स के साथ विलय को मंजूरी दे दी है। इन दोनों कंपनियों ने इन विलय को लेकर शेयर स्वैप रेश्यो का भी ऐलान कर दिया है। इसे लेकर अंबुजा सीमेंट्स ने प्रेस रिलीज में कहा कि विलय का काम 12 महीने में पूरा होने की संभावना है। हालांकि यह शेयरहोल्डर्स, क्रेडिटर्स, बाजार नियामक सेबी, एनसीएलटी इत्यादि से मंजूरी पर निर्भर रहेगा। अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी का कहना है कि विलय से नेटवर्क, ब्रांडिंग और सेल्स प्रमोशन से जुड़े खर्चों पर नियंत्रण बेहतर होगा और मार्जिन में प्रति टन कम से कम ₹100 का सुधार आ सकता है।
Ambuja Cements-ACC-Orient Cement Merger: ये है स्वैप रेश्यो
अंबुजा सीमेंट्स का कहना है कि विलय के बाद एसीसी के एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को ₹2 की फेस वैल्यू वाले हर 100 शेयर पर ₹10 की फेस वैल्यू वाले अंबुजा सीमेट्स के 328 शेयर मिलेंगे। इस प्रकार अंबुजा सीमेंट्स-एसीसी मर्जर का शेयर स्वैप रेश्यो 328:100 है। हालांकि अभी इसकी रिकॉर्ड डेट फिक्स नहीं हुई है। अब ओरिएंट सीमेंट को लेकर शेयर स्वैप रेश्यो की बात करें तो यह 33:100 पर फिक्स किया गया है। इसका मतलब हुआ कि रिकॉर्ड डेट पर ओरिएंट सीमेंट के ₹2 की फेस वैल्यू वाले हर 100 शेयरों पर अंबुजा सीमेंट के 33 शेयर मिलेंगे। इस विलय के लिए भी रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं हुई है।
कैसी है शेयरों की स्थिति?
पहले अंबुजा सीमेंट्स की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 1.88% की बढ़त के साथ ₹550.15 पर है। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो 3 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹455.00 पर था जिससे चार ही महीने में यह 37.36% उछलकर 22 जुलाई 2025 को यह एक साल के हाई ₹625.00 पर पहुंच गया।
अब एसीसी की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 0.63% की गिरावट के साथ ₹1764.70 पर है। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो 24 अप्रैल 2025 को यह एक साल के हाई लेवल ₹2,123.30 पर था जिससे आठ महीने में यह 17.76% फिसलकर आज 23 दिसंबर 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹1,746.30 पर आ गया।
अब ओरिएंट सीमेंट की बात करें तो फिलहाल बीएसई पर यह 4.91% की बढ़त के साथ ₹171.90 पर है। एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो 22 अप्रैल 2025 को यह एक साल के हाई लेवल ₹362.05 पर था जिससे आठ महीने में यह 58.43% फिसलकर कुछ दिन पहले 9 दिसंबर 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹150.50 पर आ गया।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।