Get App

Javed Akhtar: 'क्या किसी हिंदू महिला का घूंघट खींचने की हिम्मत जुटा पाएंगे?' हिजाब मामले में जावेद अख्तर ने नीतीश कुमार को घेरा

Hijab Row On Hijab Row: जावेद अख्तर ने कहा, 'हो सकता है कि मैं नास्तिक हूं और धर्म में विश्वास नहीं रखता। लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि मैं मंदिरों, मस्जिदों या चर्चों में जाकर लोगों को बाहर खींचने लगूं? क्या किसी को भी ऐसा करने का अधिकार है?'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 2:07 PM
Javed Akhtar: 'क्या किसी हिंदू महिला का घूंघट खींचने की हिम्मत जुटा पाएंगे?' हिजाब मामले में जावेद अख्तर ने नीतीश कुमार को घेरा
उन्होंने कहा कि यह मुद्दा धर्म का नहीं, बल्कि एक महिला की गरिमा और उसके अधिकारों का है

Javed Akhtar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में एक महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने की घटना अब एक बड़े राष्ट्रीय विवाद का रूप ले चुकी है। मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे 'अश्लील' और 'अभद्र' करार दिया है। अख्तर ने नीतीश कुमार की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या मुख्यमंत्री में इतनी हिम्मत है कि वे किसी हिंदू महिला का घूंघट इसी तरह हटा सकें? उन्होंने कहा कि यह मुद्दा धर्म का नहीं, बल्कि एक महिला की गरिमा और उसके अधिकारों का है।

'नास्तिक होने का मतलब दूसरों का अपमान करना नहीं'

इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए जावेद अख्तर ने कहा, 'हो सकता है कि मैं नास्तिक हूं और धर्म में विश्वास नहीं रखता। लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि मैं मंदिरों, मस्जिदों या चर्चों में जाकर लोगों को बाहर खींचने लगूं? क्या किसी को भी ऐसा करने का अधिकार है?' उन्होंने आगे कहा कि आप किसी विचारधारा का विरोध कर सकते हैं, अपनी बात समझा सकते हैं, लेकिन किसी के साथ, खासकर एक महिला के साथ इस तरह का व्यवहार कतई स्वीकार्य नहीं है।

घूंघट का उदाहरण देकर नीतीश कुमार पर किया कटाक्ष

सब समाचार

+ और भी पढ़ें