Meesho Share price : मीशो के शेयर 23 दिसंबर को 8 प्रतिशत से ज़्यादा गिर गए> लगातार तीसरे सेशन में स्टॉक में बड़ा नुकसान देखने को मिला है। यह नया लिस्टेड स्टॉक सिर्फ चार सेशन में 65% बढ़ा और फिर उसकी तेज़ी धीमी पड़ गई। तेज़ रैली के बाद तीन सेशन में मीशो के शेयर 21% गिरे हैं। एनालिस्ट्स ने स्टॉक के वैल्यूएशन और प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर चिंता जताई है। इसके चलते इस शेयर पर दबाव देखने को मिल रहा है।
