Get App

Meesho Share price : तेज़ रैली के बाद तीन सेशन में मीशो के शेयर 21% गिरे, एनालिस्ट्स ने स्टॉक के वैल्यूएशन के लेकर जताई चिंता

Meesho Share price : तेज़ रैली के बाद तीन सेशन में मीशो के शेयर 21% गिरे हैं। एनालिस्ट्स ने स्टॉक के वैल्यूएशन और प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर चिंता जताई है। यह नया लिस्टेड स्टॉक सिर्फ चार सेशन में 65% बढ़ा और फिर उसकी तेज़ी धीमी पड़ गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 1:16 PM
Meesho Share price : तेज़ रैली के बाद तीन सेशन में मीशो के शेयर 21% गिरे, एनालिस्ट्स ने स्टॉक के वैल्यूएशन के लेकर जताई चिंता
मंगलवार को मीशो के शेयर गिरकर 185.34 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। स्टॉक सिर्फ तीन सेशन में 21 प्रतिशत से ज़्यादा गिर गया है। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 85,000 करोड़ रुपये से नीचे चला गया है

Meesho Share price : मीशो के शेयर 23 दिसंबर को 8 प्रतिशत से ज़्यादा गिर गए> लगातार तीसरे सेशन में स्टॉक में बड़ा नुकसान देखने को मिला है। यह नया लिस्टेड स्टॉक सिर्फ चार सेशन में 65% बढ़ा और फिर उसकी तेज़ी धीमी पड़ गई। तेज़ रैली के बाद तीन सेशन में मीशो के शेयर 21% गिरे हैं। एनालिस्ट्स ने स्टॉक के वैल्यूएशन और प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर चिंता जताई है। इसके चलते इस शेयर पर दबाव देखने को मिल रहा है।

मंगलवार को मीशो के शेयर गिरकर 185.34 रुपये प्रति शेयर पर आ गए। स्टॉक सिर्फ तीन सेशन में 21 प्रतिशत से ज़्यादा गिर गया है। इससे कंपनी का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 85,000 करोड़ रुपये से नीचे चला गया है।

मीशो शेयर आउटलुक

बोनैन्ज़ा के रिसर्च एनालिस्ट अभिनव तिवारी का कहना है कि मीशो एक मज़बूत लॉन्ग-टर्म बिज़नेस है, लेकिन तेज़ रैली के बाद इसका मौजूदा भाव रिस्क-रिवॉर्ड को आकर्षक नहीं बनाता है। उन्होंने कहा कि कंपनी की ग्रोथ स्टोरी भरोसेमंद है। लेकिन शेयर काफी महंगा है। उन्होंने यह भी कहा कि इतनी ऊंची कीमतों पर शेयर खरीदने से पहले यह ध्यान में रखें की इसके साथ एग्जीक्यूशन रिस्क है। कंपनी को अभी भी नुकसान हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें