SHANTI Act: भारत के परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में पिछले सात दशकों का सबसे बड़ा बदलाव अब हकीकत बन चुका है। संसद से पारित होने के बाद, 'शांति' (SHANTI) कानून को शनिवार को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई। इस ऐतिहासिक कदम का अमेरिका ने गर्मजोशी से स्वागत किया है। अमेरिकी दूतावास ने इसे दोनों देशों के बीच 'ऊर्जा सुरक्षा और नागरिक परमाणु सहयोग की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर' बताया है। इस नए कानून के साथ ही भारत ने परमाणु क्षेत्र में सरकारी एकाधिकार को खत्म कर निजी निवेश के लिए रास्ते खोल दिए हैं।
