Get App

महाराष्ट्र में कौन किसके साथ...‘ठाकरे ब्रदर्स’ ने बढ़ाई सियासी हलचल, कल होगा ये बड़ा ऐलान

बता दें कि, महाराष्ट्र में ठाकरे भाइयों के संभावित गठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि इसका ऐलान कल, 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे किया जा सकता है। अगर यह गठबंधन सामने आता है, तो इससे राज्य की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 2:42 PM
महाराष्ट्र में कौन किसके साथ...‘ठाकरे ब्रदर्स’  ने बढ़ाई सियासी हलचल, कल होगा ये बड़ा ऐलान
महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिल रही है।

महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। यहां ‘ठाकरे ब्रदर्स’ के संभावित मिलन ने महाविकास अघाड़ी (MVA) के समीकरण पूरी तरह उलझा दिए हैं। कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के लोकल बॉडी चुनावों में बीजेपी नीत महायुति गठबंधन ने जिस तरह से एमवीए गठबंधन को करारी शिकस्त दी है। अब विपक्ष ने इस बात की तैयारी शुरू कर दी है कि आगामी चुनावों में महायुति के सामने वो कैसे वापसी करेंगे? इसके मद्देनजर ही उद्धव और राज ठाकरे की नजदीकियों का ऐसा इफेक्ट हुआ कि नाराज कांग्रेस ने मुंबई में एकला चलो का नारा बुलंद कर दिया है।

 ‘ठाकरे ब्रदर्स’  ने बढ़ाई सियासी हलचल 

बता दें कि, महाराष्ट्र में ठाकरे भाइयों के संभावित गठबंधन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि इसका ऐलान कल, 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे किया जा सकता है। अगर यह गठबंधन सामने आता है, तो इससे राज्य की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस संभावित समय को लेकर संकेत तब मिले, जब शिवसेना (ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसके बाद सियासी हलकों में हलचल और अटकलें और तेज़ हो गईं।

कल हो सकता है बड़ा ऐलान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें