महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। यहां ‘ठाकरे ब्रदर्स’ के संभावित मिलन ने महाविकास अघाड़ी (MVA) के समीकरण पूरी तरह उलझा दिए हैं। कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के लोकल बॉडी चुनावों में बीजेपी नीत महायुति गठबंधन ने जिस तरह से एमवीए गठबंधन को करारी शिकस्त दी है। अब विपक्ष ने इस बात की तैयारी शुरू कर दी है कि आगामी चुनावों में महायुति के सामने वो कैसे वापसी करेंगे? इसके मद्देनजर ही उद्धव और राज ठाकरे की नजदीकियों का ऐसा इफेक्ट हुआ कि नाराज कांग्रेस ने मुंबई में एकला चलो का नारा बुलंद कर दिया है।
