Get App

Market Cues : बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 26000 पर तत्काल सपोर्ट

Market Trend : एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए पहली रुकावट 26200 पर है। बाज़ार में तेज़ी के लिए निफ्टी के इसके ऊपर बने रहना ज़रूरी है। तब तक निफ्टी में कंसोलिडेशन देखा जा सकता है। इसके लिए 26000 पर तत्काल अहम सपोर्ट है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Dec 24, 2025 पर 9:07 AM
Market Cues : बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, निफ्टी के लिए 26000 पर तत्काल सपोर्ट
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 23 दिसंबर को गिरकर 1.14 पर आ गया, जबकि पिछले सेशन में यह 1.42 पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Stock market news : बेंचमार्क निफ्टी ने 23 दिसंबर को रेंज-बाउंड ट्रेडिंग के बाद पॉजिटिव रुझान के साथ फ्लैट क्लोजिंग दी,जिससे लगातार तीसरे सेशन में इसका अपट्रेंड और हायर हाई-हायर लो फॉर्मेशन जारी रहा। मोमेंटम इंडिकेटर्स भी हेल्दी बने रहे। इसलिए, एक्सपर्ट्स के अनुसार मौजूदा कंसोलिडेशन कुछ दिनों तक जारी रह सकता है,इससे पहले कि इंडेक्स 26,300-26,400 के लेवल की ओर बढ़ने के लिए मज़बूत हो। निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 26,200 पर है। बाज़ार में तेज़ी के लिए इसके ऊपर बने रहना ज़रूरी है। तब तक, कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 26,000 पर तत्काल सपोर्ट है

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 26,133, 26,106 और 26,062

सब समाचार

+ और भी पढ़ें