Stock market news : बेंचमार्क निफ्टी ने 23 दिसंबर को रेंज-बाउंड ट्रेडिंग के बाद पॉजिटिव रुझान के साथ फ्लैट क्लोजिंग दी,जिससे लगातार तीसरे सेशन में इसका अपट्रेंड और हायर हाई-हायर लो फॉर्मेशन जारी रहा। मोमेंटम इंडिकेटर्स भी हेल्दी बने रहे। इसलिए, एक्सपर्ट्स के अनुसार मौजूदा कंसोलिडेशन कुछ दिनों तक जारी रह सकता है,इससे पहले कि इंडेक्स 26,300-26,400 के लेवल की ओर बढ़ने के लिए मज़बूत हो। निफ्टी के लिए तत्काल रेजिस्टेंस 26,200 पर है। बाज़ार में तेज़ी के लिए इसके ऊपर बने रहना ज़रूरी है। तब तक, कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 26,000 पर तत्काल सपोर्ट है
