Get App

UP News: सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पोस्ट करने पर होगी 7 साल की जेल, ₹1 करोड़ का जुर्माना भी लगेगा

UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार (23 दिसंबर) को संसदीय कार्य एवं वित्‍त मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पब्लिश करने के खिलाफ सख्त कानून की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि इसमें एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने तथा सात वर्ष कैद की सजा का प्रावधान किया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 3:53 PM
UP News: सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पोस्ट करने पर होगी 7 साल की जेल, ₹1 करोड़ का जुर्माना भी लगेगा
UP News: सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट डालते हैं तो अब सावधान हो जाएं

UP News: अगर आप सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट डालते हैं तो अब सावधान हो जाएं। नहीं तो आपको सात साल जेल की हवा खानी पड़ेगी। साथ ही एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी देना पड़ेगा। जी हां, उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार (23 दिसंबर) को संसदीय कार्य एवं वित्‍त मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना ने कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पब्लिश करने के खिलाफ सख्त कानून की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि इसमें एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने तथा सात वर्ष कैद की सजा का प्रावधान किया गया है।

खन्‍ना ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्य डॉक्टर हृदय नारायण सिंह पटेल द्वारा सोशल मीडिया के दुरुपयोग का सवाल उठाए जाने पर सदन को यह जानकारी दी। पटेल ने सवाल किया कि क्या प्रदेश में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं अभद्र फोटो, वीडियो अपलोड की रोकथाम की कोई योजना सरकार ने बनाई है और क्या सरकार ऐसे कार्य में लिप्त लोगों को चिह्नित कर दंडात्मक कार्यवाही के लिए कोई नीति बनाएगी?

उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किए गए दो मामलों का उदाहरण भी दिया, जिसमें एक ही तरह के मामलों में कार्रवाई में पुलिस ने भेदभाव किया। इस पर खन्‍ना ने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने इस बात की पूरी व्यवस्था की है कि इस विषय पर जागरूकता कैसे हो। जहां कहीं भी इस प्रकार की शिकायत मिले और शिकायत जिस स्‍तर की मिले, उस स्तर की कार्रवाई भी हो।

मंत्री के बयान पर विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने सरकार से कहा, "यह महत्वपूर्ण विषय है, इससे सभी लोग प्रभावित हैं और गलत सूचनाओं का दुष्प्रभाव होता है।" उन्होंने कहा कि कोई योजना बनाकर जब तक इस तरह के अपराधियों को सख्त सजा नहीं दी जाएगी, तब तक इसका संदेश नहीं जाएगा। महाना ने सरकार से एक मजबूत पॉलिसी फ्रेमवर्क पर विचार करने का आग्रह किया ताकि साबित हुए मामलों में कड़ी सजा दी जा सके।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें