UP News: अगर आप सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट डालते हैं तो अब सावधान हो जाएं। नहीं तो आपको सात साल जेल की हवा खानी पड़ेगी। साथ ही एक करोड़ रुपये का जुर्माना भी देना पड़ेगा। जी हां, उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार (23 दिसंबर) को संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट पब्लिश करने के खिलाफ सख्त कानून की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि इसमें एक करोड़ रुपये तक के जुर्माने तथा सात वर्ष कैद की सजा का प्रावधान किया गया है।
