Noida voter verification: मतदाता सत्यापन अभियान को बढ़ाने से चुनाव अधिकारियों को विशेष गहन संशोधन (SIR) अभ्यास के तहत अनुपस्थित या लापता घोषित किए गए लगभग 1% मतदाताओं का पता लगाने में मदद मिली है। इससे इस महीने के अंत में मसौदा मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले अनुपस्थित मतदाताओं की सूची को छोटा करने में सहायता मिली है।
