Stock market news : निफ्टी में लगातार दूसरे सेशन में अच्छी रैली देखने को मिली। 22 दिसंबर को गैप-अप ओपनिंग के बाद यह 0.8 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ और 26,200 के लेवल के करीब पहुंच गया। मोमेंटम और टेक्निकल इंडिकेटर्स बुलिश हो गए हैं, इंडेक्स डाउन वर्ड रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से काफी ऊपर बना हुआ है। इसलिए, अगर इंडेक्स 26,200 के ऊपर बना रहता है, तो आने वाले सेशन में 26,326 के रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। एक्सपर्ट्स के अनुसार इसके लिए 26,000 के ज़ोन में तत्काल सपोर्ट है
