Stock Market Highlights : बजार की चाल आज सपाट रही है।  Sensex-Nifty बिना किसी खास बदलाव के फ्लैट बंद हुए है। आज के सत्र में IT शेयरों पर दबाव रहा। वहीं, मीडिया और मेटल शेयर चमके है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 43 प्वाइंट गिरकर 85,525 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी निफ्टी 5 प्वाइंट चढ़कर 26,177 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी  4 प्वाइंट गिरकर 59,300 पर बंद हुआ है। मिडकैप 1 प्वाइंट चढ़कर 60,816 पर बंद हुआ ह