दुनिया के सबसे मशहूर और सफल निवेशकों में शुमार रे डैलियो (Ray Dalio) ने निवेश की दुनिया में अपने लंबे और उतार-चढ़ाव भरे सफर, अपनी सोच और रणनीतियों पर Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत से खुलकर बातचीत की है। डैलियो हाल ही में निखिल कामत के पॉडकास्ट शो 'WTF' के एक हालिया एपिसोड में नजर आए।
