Get App

गोल्ड, शेयर और बिटकॉइन: निखिल कामत के साथ इंटरव्यू में अरबपति निवेशक रे डैलियो ने बताए निवेश के ये 6 मंत्र

दुनिया के सबसे मशहूर और सफल निवेशकों में शुमार रे डैलियो (Ray Dalio) ने निवेश की दुनिया में अपने लंबे और उतार-चढ़ाव भरे सफर, अपनी सोच और रणनीतियों पर Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत से खुलकर बातचीत की है। डैलियो हाल ही में निखिल कामत के पॉडकास्ट शो 'WTF' के एक हालिया एपिसोड में नजर आए।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 11:06 AM
गोल्ड, शेयर और बिटकॉइन: निखिल कामत के साथ इंटरव्यू में अरबपति निवेशक रे डैलियो ने बताए निवेश के ये 6 मंत्र
Ray Dalio ने माना कि बिटकॉइन की सप्लाई सीमित है और इसे भी वेल्थ के तौर पर देखा जा रहा है

दुनिया के सबसे मशहूर और सफल निवेशकों में शुमार रे डैलियो (Ray Dalio) ने निवेश की दुनिया में अपने लंबे और उतार-चढ़ाव भरे सफर, अपनी सोच और रणनीतियों पर Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत से खुलकर बातचीत की है। डैलियो हाल ही में निखिल कामत के पॉडकास्ट शो 'WTF' के एक हालिया एपिसोड में नजर आए।

75 वर्षीय अरबपति निवेशक ने इस बातचीत में बताया कि कैसे 12 साल की उम्र में गोल्फ कोर्स में कैडी का काम करते हुए उन्होंने शेयर बाजार में कदम रखा और कैसे वही अनुभव आगे चलकर उनके इनवेस्टमेंट स्टाइल की नींव बना। 2008 के वित्तीय संकट की सटीक भविष्यवाणी करने वाले डैलियो ने इनवेस्टमेंट, गोल्ड, पोर्टफोलियो बनाने के तरीके और बिटकॉइन पर कई अहम बातें शेयर कीं।

खेल में उतरना सबसे पहला सबक

रे डैलियो ने बताया कि वह एक गोल्फ कोर्स में कैडी थे और प्रति बैग उन्हें 6 डॉलर मिलते थे। जब उन्होंने 50 डॉलर बचाए, तो उसे शेयर बाजार में लगा दिया। उस समय, स्टॉक मार्केट में बूम था। उन्होंने कहा कि उन्होंने उस कंपनी में निवेश किया, जिसका शेयर 5 डॉलर से भी कम में मिल रहा था और जो दिवालिया होने वाली थी। लेकिन बाद में उस कंपनी का अधिग्रहण हो गया और शेयर तीन गुना हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें