सोशल मीडिया क्वीन उर्फी जावेद के साथ सोमवार रात एक खौफनाक घटना घटी, जिसने उन्हें घर में असुरक्षित महसूस करा दिया। रात करीब 3-3:30 बजे अनजान लोग उनके मुंबई फ्लैट पर पहुंचे, लगातार 10 मिनट घंटी बजाई और जबरन अंदर घुसने की जिद की। उर्फी ने पुलिस में NC शिकायत दर्ज कराई। इसके साथ ही अपनी दोनों बहन डॉली और आस्फी को साथ लेकर एक्ट्रेस पुलिस स्टेशन पहुंचीं।
