Get App

Gautam Gambhir: 'गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच नहीं, मैनेजर हैं'; कपिल देव के बयान से खड़ा हुआ विवाद

Gautam Gambhir Vs Kapil Dev: भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान कपिल देव ने आधुनिक समय के हेड कोच की भूमिका पर एक नई बहस छेड़ दी है। भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने कहा है कि गौतम गंभीर कोच नहीं हो सकते। उन्हें टीम मैनेजर कहना ज्यादा सही होगा। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब दक्षिण अफ्रीका से भारत की 0-2 टेस्ट सीरीज हार के बाद गंभीर पर दबाव है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 1:42 PM
Gautam Gambhir: 'गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच नहीं, मैनेजर हैं'; कपिल देव के बयान से खड़ा हुआ विवाद
Gautam Gambhir Vs Kapil Dev: कपिल देव ने भारत के हेड कोच गौतम गंभीर को मैनेजर करार दिया है

Gautam Gambhir Vs Kapil Dev: भारत के पहले विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के काम करने के तरीके को लेकर हो रही आलोचनाओं के बीच एक बड़ा दिया है, जिस पर नई बहस शुरू हो गई है। कपिल देव ने गुरुवार (19 दिसंबर) को कहा कि आज के समय में मुख्य कोच की भूमिका खिलाड़ियों को असल में कोचिंग देने से अधिक उनका मैनेज करने की है। दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार के बाद गंभीर भारत के मुख्य कोच के तौर पर आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं। खिलाड़ियों को लगातार रोटेट करने और कामचलाऊ खिलाड़ियों पर निर्भर रहने की उनकी रणनीति की आलोचना हुई है।

कपिल देव ने कहा कि समकालीन क्रिकेट में कोच शब्द को अक्सर गलत समझा जाता है। कपिल ने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स ICC शताब्दी सत्र में कहा, "आज वह शब्द जिसे कोच कहते हैं... 'कोच' आज बहुत आम शब्द है। गौतम गंभीर कोच नहीं हो सकते। वह टीम के मैनेजर हो सकते हैं।" उन्होंने कहा, "जब आप कोच कहते हैं तो कोच वह होता है जिससे मैं स्कूल और कॉलेज में सीखता हूं। वे लोग मेरे कोच थे। वे मुझे मैनेज कर सकते हैं।"

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, "आप कोच कैसे हो सकते हैं। गौतम लेग स्पिनर या विकेटकीपर के कोच कैसे हो सकते हैं?" उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आपको मैनेज करना होगा। यह अधिक महत्वपूर्ण है। एक मैनेजर के तौर पर आप उन्हें प्रोत्साहन देते हैं कि आप यह कर सकते हैं, क्योंकि जब आप मैनेजर बनते हैं तो युवा लड़के आप पर भरोसा करते हैं।" कपिल ने कहा कि अगर सुनील गावस्कर इस दौर में खेलते तो वह सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज होते।

उन्होंने कहा, "मुझे क्रिकेट में सब कुछ पसंद है - टी20, टी10, वनडे, सब कुछ। मैं हमेशा एक बात और कहता हूं। मैंने कहा कि अगर सुनील गावस्कर इस दौर में खेलते तो वह टी20 में भी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होते।" कपिल ने कहा, "जिन लोगों का डिफेंस मज़बूत होता है उनके लिए हिटिंग करना बहुत आसान होता है। डिफेंस मुश्किल होता है। इसलिए मैंने हमेशा कहा है कि उस इंसान को याद रखें जिसका डिफेंस शानदार है, वह हमेशा आक्रामक होकर खेल सकता है क्योंकि उसके पास उतना अतिरिक्त समय होता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें