Get App

UP News: कथावाचक को 'गार्ड ऑफ ऑनर' देने पर भारी विवाद! अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, यूपी DGP ने बहराइच SP से मांगा जवाब

UP News: बहराइच में उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से एक कथावाचक (धार्मिक उपदेशक) को 'गार्ड ऑफ ऑनर' देने का वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। यूपी के DGP राजीव कृष्णा ने जिले के SP से पुलिस परेड ग्राउंड में 'गार्ड ऑफ ऑनर' देने पर स्पष्टीकरण मांगा है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 3:09 PM
UP News: कथावाचक को 'गार्ड ऑफ ऑनर' देने पर भारी विवाद! अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, यूपी DGP ने बहराइच SP से मांगा जवाब
UP News: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कथावाचक को 'गार्ड ऑफ ऑनर' देने पर सवाल उठाया है

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से एक कथावाचक (धार्मिक उपदेशक) को 'गार्ड ऑफ ऑनर' देने को लेकर सियासी घमासान मच गया है। बहराइच पुलिस लाइन में भागवत कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के DGP ने SP राम नयन सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है। बहराइच पुलिस लाइन में नवंबर में पुलिसकर्मियों के ट्रेनिंग के दौरान भागवत कथा का आयोजन किया गया था। इसमें वृंदावन के कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को आमंत्रित किया गया था। इसका वीडियो अब सामने आया है।

कार्यक्रम के दौरान एक अवसर पर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में कथावाचक को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया। कार्यक्रम के एक माह से अधिक समय बाद गुरुवार को 'गार्ड ऑफ ऑनर' से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें भागवत कथा वाचक पुंडरीक गोस्वामी को बहराइच पुलिस लाइंस में पुलिस द्वारा 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया जा रहा है।

विपक्ष ने बोला हमला

वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सवाल उठाए। इसके बाद पक्ष और विपक्ष में प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें