UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से एक कथावाचक (धार्मिक उपदेशक) को 'गार्ड ऑफ ऑनर' देने को लेकर सियासी घमासान मच गया है। बहराइच पुलिस लाइन में भागवत कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के DGP ने SP राम नयन सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है। बहराइच पुलिस लाइन में नवंबर में पुलिसकर्मियों के ट्रेनिंग के दौरान भागवत कथा का आयोजन किया गया था। इसमें वृंदावन के कथावाचक पुंडरीक गोस्वामी को आमंत्रित किया गया था। इसका वीडियो अब सामने आया है।
