Get App

Shriram Finance : श्रीराम फाइनेंस की री-रेटिंग की तैयारी, अगर निफ्टी 26000 के ऊपर निकला तो होगी और शॉर्ट कवरिंग

Shriram Finance : बाजार पर अपनी ट्रेडिंग रणनीति साझा करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज शानदार रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी ने आज खुलते ही हायर हाई लगाया और अब हायर हाई कन्फर्म हो गया है। कल का लो अब नहीं टूटना चाहिए। रिलायंस ने रैली को आज लीड किया है। श्रीराम फाइनेंस की डील से भरोसा लौटा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 3:36 PM
Shriram Finance : श्रीराम फाइनेंस की री-रेटिंग की तैयारी, अगर निफ्टी 26000 के ऊपर निकला तो होगी और शॉर्ट कवरिंग
Index trading strategy : अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी के लिए 25,850-25,900 पर सपोर्ट और 26,000-26,050 पर रेजिस्टेंस है। वहीं, बैंक निफ्टी के लिए 58,800 पर सपोर्ट और 59,500 पर रेजिस्टेंस है

श्रीराम फाइनेंस की मेगा डील से बाजार का मूड भी गुलजार हो गया है। निफ्टी 150 अंक से ज्यादा चढ़कर 26000 के करीब पहुंच गया है। RIL, L&T, HDFC BANK और M&M ने बाजार में जोश भर दिया है। बैंक निफ्टी भी ऊपर कारोबार कर रहा है। मिड और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऑटो और डिफेंस शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। बजाज ऑटो और BEL निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। साथ ही हेल्थकेयर, रियल्टी, ऑयल एंड गैस शेयरों में भी जोश है। लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल और कैपिटल मार्केट शेयरों में नरमी है। ब्लूस्टार,FNO के टॉप लूजर्स में शामिल है।

बाजार: शानदार रिकवरी

बाजार पर अपनी ट्रेडिंग रणनीति साझा करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि आज शानदार रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी ने आज खुलते ही हायर हाई लगाया और अब हायर हाई कन्फर्म हो गया है। कल का लो अब नहीं टूटना चाहिए। रिलायंस ने रैली को आज लीड किया है। श्रीराम फाइनेंस की डील से भरोसा लौटा है।

बाजार: अब क्या?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें