श्रीराम फाइनेंस की मेगा डील से बाजार का मूड भी गुलजार हो गया है। निफ्टी 150 अंक से ज्यादा चढ़कर 26000 के करीब पहुंच गया है। RIL, L&T, HDFC BANK और M&M ने बाजार में जोश भर दिया है। बैंक निफ्टी भी ऊपर कारोबार कर रहा है। मिड और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऑटो और डिफेंस शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी है। दोनों सेक्टर इंडेक्स करीब एक परसेंट मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। बजाज ऑटो और BEL निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार हैं। साथ ही हेल्थकेयर, रियल्टी, ऑयल एंड गैस शेयरों में भी जोश है। लेकिन कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल और कैपिटल मार्केट शेयरों में नरमी है। ब्लूस्टार,FNO के टॉप लूजर्स में शामिल है।
