Get App

क्या है Epstein Files? शुरू से आखिर तक पूरा लेखा जोखा, बिल क्लिंटन, ट्रंप और बिल गेट्स तक के नाम और तस्वीरों ने मचा दिया बवाल!

Epstein Files: सब कुछ सही चल रहा था कि एपस्टीन को 2005 में फ्लोरिडा के पाम बीच में गिरफ्तार किया गया। उस पर 14 साल की लड़की को यौन संबंध बनाने के लिए पैसे देने का आरोप लगा था। इसके बाद दर्जनों और नाबालिग लड़कियों ने भी बताया कि उनके साथ ऐसा ही यौन शोषण हुआ था। लेकिन 2008 में सरकारी वकीलों ने आखिर में इस अमीर आदमी पर सिर्फ एक लड़की से जुड़े मामले में आरोप तय किए

Shubham Sharmaअपडेटेड Dec 23, 2025 पर 6:43 PM
क्या है Epstein Files? शुरू से आखिर तक पूरा लेखा जोखा, बिल क्लिंटन, ट्रंप और बिल गेट्स तक के नाम और तस्वीरों ने मचा दिया बवाल!
Epstein Files: 'एपस्टीन फाइल्स' फाइनेंसर और यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी है

पिछले कुछ दिनों से आप सभी ने सोशल मीडिया या खबरों में 'एपस्टीन फाइल्स' के बारे में जरूर सुना होगा। इसे लेकर खूब बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं कि इसके खुलने से दुनिया भर में बवाल मच जाएगा, कई बड़े लोगों के नाम सामने आएंगे, तो उनकी सच्चाई दुनिया जान जाएगी... वगैरह वगैरह... खैर ये तो सच है कि इस फाइल में दुनिया की कई बड़ी हस्तियों के नाम या तस्वीरें शामिल हैं और जो सामने भी आ चुके हैं। तो चलिए आज आपको एपस्टीन फाइल के बारे में शुरू से आखिर तक सब कुछ बताते हैं।

कौन था जेफरी एपस्टीन?

'एपस्टीन फाइल्स' फाइनेंसर और यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी है। एपस्टीन कोई मामूली आदमी नहीं था, इसका उठना-बैठना दुनिया के नामचीन लोगों के साथ था। न्यूयॉर्क में जन्मा एपस्टीन एक स्कूल टीचर था, लेकिन बाद में इसकी किस्मत ऐसी पलटी कि इसने जमकर पैसा और शोहरत कमाई। फ्लोरिडा में एक बड़ी हवेली खरीदी, न्यू मैक्सिको में एक खेत लिया और न्यूयॉर्क में एक शानदार और बहुत बड़ा प्राइवेट हाउस भी बनाया। धीरे-धीरे उसका उठना-बैठना मशहूर हस्तियों, कलाकारों और बड़े राजनेताओं के साथ होने लगा।

सब कुछ सही चल रहा था कि एपस्टीन को 2005 में फ्लोरिडा के पाम बीच में गिरफ्तार किया गया। उस पर 14 साल की लड़की को यौन संबंध बनाने के लिए पैसे देने का आरोप लगा था।

इसके बाद दर्जनों और नाबालिग लड़कियों ने भी बताया कि उनके साथ ऐसा ही यौन शोषण हुआ था। लेकिन 2008 में सरकारी वकीलों ने आखिर में इस अमीर आदमी पर सिर्फ एक लड़की से जुड़े मामले में आरोप तय किए। उसे 13 महीने की सजा हुई, जो उसने जेल के वर्करिलीज प्रोग्राम में काटी, यानी दिन में काम पर जाता था और बाकी समय जेल में रहता था।

कुछ मशहूर जान-माने लोग, जैसे पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप, ने उसकी सजा के बाद उससे दूरी बना ली, लेकिन बहुतसे लोगों ने ऐसा नहीं किया। एपस्टीन अगले लगभग दस साल तक अमीर और मशहूर लोगों की महफिलों में दिखता रहा और अक्सर वह दानपुण्य और समाजसेवा के जरिए भी चर्चाओं में रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें