Market outlook 2026 : साल 2025 बाजार के लिए काफी विचित्र सा रहा है। अगर आपने इंडेक्स में पैसा लगाया है तो ठीक-ठाक पैसा बना है। बैंक निफ्टी में पैसा लगाया है तो अच्छा पैसा बना है। अगर अपने पीएसयू बैंक या मेटल जैसी थीम पकड़ी तो भी बहुत अच्छा पैसा बना। लेकिन वहीं, अगर आप मिड और स्मॉल कैप में फंस गए होंगे तो आपके पोर्टफोलियो को तगड़ा झटका लगा होगा। ऐसे में साल 2026 में मार्कट के मेगा ट्रेंड पर चर्चा करते हुए 360 One की प्रेसिडेंट अनु जैन ने कहा कि हम अब ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां पर काफी चीजें 30-30 साल बाद बदल रही हैं। आज सुबह बैंक ऑफ जापान ने फिर से दरें बढ़ाई हैं। बैंक ऑफ जापान ने ये भी कहा है कि वह अपन दरों के 2 फीसदी तक ले जाएगा। पिछले 30 साल से ऐसा नहीं था। जहां भी मोमेंटम होता था वहां से जापान से फ्री मनी आती थी। लेकिन अब स्थितियां बदल जाएंगी।
उन्होंने आगे कहा कि देश में बाहर से पैसा आ नहीं रहा है। लेकिन घरेलू निवेशकों के पैसे ने मिड कैप्स को बहुत महंगा कर दिया है। मिड कैप्स के वैल्यूएशन अभी भी काफी महंगे हैं। फिलहाल मिडकैप में और निवेश करना बेहतर नहीं होगा। जब तक FIIs की वापसी नहीं होती तब तक मिडकैप से दूर रहें। अगर सालाना निवेश करना हो तो इस समय 90 फीसदी निवेश लार्जकैप में होना चाहिए। लार्ज कैप्स के वैल्यूएशन अच्छे हैं। निफ्टी में ज्यादा दिक्कत नहीं है। हमें इसमें 10-12 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है। लेकिन छोटे-मझोले शेयरों में अभी काफी पेन है।
आईटी शेयरों पर बात करते हुए अनु जैन के कहा कि फंडामेंटल नजरिए से आईटी शेयर अभी भी अच्छे नहीं लग रहे हैं। अब AI की तरफ कंपनियों का फोकस शिफ्ट हो रहा है। लेकिन इनकी कमाई पर इसका असर दिखने में 1 साल का समय लग सकता है। IT सेक्टर फिलहाल निवेश के लिहाज से आकर्षक नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि फार्मा शेयर आईटी की तुलना में अच्छे लग रहे हैं। अगर अमेरिका से कोई थोड़ा-बहुत भी अच्छी ट्रेड डील होती है तो इस सेक्टर को फायदा होगा।
पीएसयू बैंकों में अनु जैन को एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा और पीएनबी पसंद हैं। उनका कहना है कि वे पूरे बैंकिंग और फार्मा सेक्टर पर 2026 के लिए पॉजिटिव हैं। उन्होंने आगे कहा कि 2026 में लार्ज कैप से 12-13 फीसदी रिटर्न की उम्मीद है। रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज से भी इतने ही रिटर्न की उम्मीद है। रिलायंस इंडस्ट्रीज में डिमर्जर भी है ऐसे में इसका रिटर्न 12-13 फीसदी से बढ़ कर 16 फीसदी तक होने की भी उम्मीद है।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।