Market Mood : मार्केट टेक्निकल्स पर बात करते हुए जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज (JM Financial Services) के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा ने कहा कि आज निफ्टी का डेटा और प्राइस एक्शन दोनों पॉजिटिव है। मिड कैप निफ्टी का डेटा भी पॉजिटिव दिख रहा है। ऐसा लग रहा है कि निफ्टी 26000 का लेवल पार करते हुए 26100 के पहले टारगेट और जाता दिख सकता है। अगले 2-3 दिनों तक निफ्टी का रुझान पॉजिटिव रहना चाहिए।
रिस्क रिवॉर्ड के नजरिए से देखें तो मिडकैप निफ्टी का सेटअप काफी अच्छा दिख रहा है। मिडकैप निफ्टी में अगले 2-3 सेशन में 14000-14100 तक के लेवल देखने को मिल सकते हैं। इसमें 13700 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग करने की सलाह होगी। डेटा पॉजिटिव होता दिख रहा है। इंडेक्स बेस्ड ट्रेडिंग करें। बहुत दिनों के बाद बाजार ऊपरी स्तरों पर टिकने के मूड में दिख रहा है।
बैंकों में कंसोलीडेशन की उम्मीद, फ्रंटफुट पर खेलेंगे आईटी शेयर
बैंक शेयरों पर बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि बैंक थोड़ा से बैकफुट पर हैं। यहां थोड़ा कंसोलीडेशन होता दिख सकता है। लेकिन आईटी फ्रंटफुट पर रह सकता है। आईटी इंडेक्स आज ऊपर खुल कर नीचे आया है। लेकिन डेली चार्ट पर आईटी इंडेक्स का स्ट्रक्चर अभी भी पॉजिटिव है। निफ्टी आईटी में हमें 39000-39200 का लेवल देखने को मिल सकता है। आईटी निफ्टी को सपोर्ट कर सकता है। वहीं, बैंक निफ्टी साइडवेज ट्रेड कर सकता है।
BSE में 2850-2900 रुपए के टारगेट मुमकिन
अपने पसंदीदा स्टॉक्स पर बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि उनको दो स्टॉक्स के सेटअप काफी अच्छे लग रहे हैं। इसमें से पहला है BSE, इस स्टॉक में यहां से तेजी आने के संकेत नजर आ रहे हैं। इस स्टॉक में 2850-2900 रुपए के स्तर देखने को मिल सकते हैं। इसके 2650 रुपए का स्टॉपलॉस रखें।
भारत फोर्ज का सेटअप भी काफी अच्छा
इससे अलावा भारत फोर्ज का सेटअप भी काफी अच्छा लग रहा है। पूरी वोलैटिलिटी में स्टॉक मजबूत रहा है। अब बाजार का भी मूड ठीक हुआ है। ऐसे में अब इस शेयर में ब्रेकआउट देखने को मिल सकता है। स्टॉक 1421 रुपए के आसपास दिख रहा है। इसमें कल के लो यानी 1384 रुपए के आसपास स्टॉपलॉस लगा कर स्टॉक में 1460-1500 रुपए के पोजीशनल टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह होगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।