Get App

Google Pixel Update: बैटरी ड्रेन, टच बग्स और कंटेंट एक्सेस इश्यू हुए फिक्स, पिक्सल के इन मॉडलों को मिलेगा अपडेट

Google Pixel Update December 2025: Google Pixel अपडेट उन Pixel डिवाइसों के लिए जारी किया जा रहा है जिन्हें दिसंबर 2025 का वर्जन मिल रहा है। इसके साथ ही चुनिंदा Pixel फोनों में कई समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 3:21 PM
Google Pixel Update: बैटरी ड्रेन, टच बग्स और कंटेंट एक्सेस इश्यू हुए फिक्स, पिक्सल के इन मॉडलों को मिलेगा अपडेट
Google Pixel Update: बैटरी ड्रेन, टच बग्स और कंटेंट एक्सेस इश्यू हुए फिक्स, पिक्सल के इन मॉडलों को मिलेगा अपडेट

Google Pixel Update December 2025: Google Pixel अपडेट उन Pixel डिवाइसों के लिए जारी किया जा रहा है जिन्हें दिसंबर 2025 का वर्जन मिल रहा है। इसके साथ ही चुनिंदा Pixel फोनों में कई समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। Google ने पहले ही नए फीचर्स और सैफ्टी पैच के साथ दिसंबर 2025 का मुख्य Pixel Drop जारी कर दिया था, लेकिन अब कुछ यूजर्स को इस महीने एक और अपडेट मिल रहा है जो पहले वर्जन जितना बड़ा नहीं है।

कई यूजर्स ने कन्फर्म किया है कि Pixel 8, 9 और यहां तक कि Pixel 10 में यह अपडेट मिलेगा। यह अपडेट मुख्य रूप से UK और US के कुछ हिस्सों में रोल आउट हुआ है, साथ ही भारत में भी कुछ यूजर्स को यह छोटा अपडेट मिल रहा है।

दिसंबर 2025 के लिए Pixel Update 2: इसमें क्या सुधार किए गए हैं

नया Pixel अपडेट ओवर-द-एयर उपलब्ध है और इसका साइज लगभग 27 MB है। इसमें नए फीचर्स के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन Pixel डिवाइसों में मौजूद बग्स को ठीक करने की बात कही गई है। दिसंबर 2025 के इस नए Pixel अपडेट में कई बग्स को ठीक किया गया है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें