Google Pixel Update December 2025: Google Pixel अपडेट उन Pixel डिवाइसों के लिए जारी किया जा रहा है जिन्हें दिसंबर 2025 का वर्जन मिल रहा है। इसके साथ ही चुनिंदा Pixel फोनों में कई समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है। Google ने पहले ही नए फीचर्स और सैफ्टी पैच के साथ दिसंबर 2025 का मुख्य Pixel Drop जारी कर दिया था, लेकिन अब कुछ यूजर्स को इस महीने एक और अपडेट मिल रहा है जो पहले वर्जन जितना बड़ा नहीं है।