Get App

CBSE Board Exam 2026 Pattern: बोर्ड ने बदला परीक्षा का पैटर्न, जानें क्यों जरूरी है परीक्षा से पहले इसे समझना

CBSE Board Exam 2026 Pattern: बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। शैक्षिक वर्ष 2025-26 में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र सभी विषयों के लिए 10वीं कक्षा की मार्किंग स्कीम cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानें

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2025 पर 3:09 PM
CBSE Board Exam 2026 Pattern: बोर्ड ने बदला परीक्षा का पैटर्न, जानें क्यों जरूरी है परीक्षा से पहले इसे समझना
बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है।

CBSE Board Exam 2026 Pattern: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होंगी। इस बार बोर्ड ने अपने परीक्षा पैटर्न में कई तरह के बदलाव किए हैं। बोर्ड ने यह बदलाव इसलिए किए हैं, ताकि छात्र अपने विषय को बेहतर तरीके से समझने पर फोकस करें और रटने से बचें। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। शैक्षिक वर्ष 2025-26 में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र सभी विषयों के लिए 10वीं कक्षा की मार्किंग स्कीम cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को ये बदलाव ध्यान से समझने चाहिए और इसके आधार पर तैयार किए गए सैंपल पेपर का अभ्यास जरूर करना चाहिए। बोर्ड ने इन्हें काफी पहले उपलब्ध करा दिया है, जिससे छात्रों के पास पैटर्न समझने के लिए पर्याप्त समय रहे।

लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न 2025-26 क्लास 10 के अनुसार, 50% प्रश्न कॉम्पिटेंसी-बेस्ड होंगे (MCQs, सोर्स-बेस्ड प्रश्न, केस स्टडी-बेस्ड प्रश्न, आदि), 20% प्रश्न MCQs होंगे और 30% प्रश्न छोटे/लंबे उत्तर वाले प्रश्न होंगे। संशोधित परीक्षा पैटर्न के माध्यम से, बोर्ड का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि छात्र रटने पर कम और कॉन्सेप्ट को समझने पर ज्यादा ध्यान दें।

सीबीएसई 10वीं विज्ञान और सामाजिक विज्ञान परीक्षाओं में सेक्शन-वाइज प्रश्न होंगे। विज्ञान में तीन सेक्शन हैं - A (बायोलॉजी), B (केमिस्ट्री) और C (फिजिक्स)। इसी तरह, CBSE 10वीं सामाजिक विज्ञान में चार सेक्शन हैं - A, B, C और D, यानी इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान और अर्थशास्त्र। छात्रों को इन विषयों के लिए अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को सेक्शन में बांटना होगा और अपने उत्तर संबंधित सेक्शन में लिखने होंगे।

10वीं परीक्षा पैटर्न 2026

  • प्रत्येक विषय की परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें 80 अंक के और 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के होंगे।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें