CBSE Board Exam 2026 Pattern: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में होंगी। इस बार बोर्ड ने अपने परीक्षा पैटर्न में कई तरह के बदलाव किए हैं। बोर्ड ने यह बदलाव इसलिए किए हैं, ताकि छात्र अपने विषय को बेहतर तरीके से समझने पर फोकस करें और रटने से बचें। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 10वीं कक्षा के लिए परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। शैक्षिक वर्ष 2025-26 में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र सभी विषयों के लिए 10वीं कक्षा की मार्किंग स्कीम cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को ये बदलाव ध्यान से समझने चाहिए और इसके आधार पर तैयार किए गए सैंपल पेपर का अभ्यास जरूर करना चाहिए। बोर्ड ने इन्हें काफी पहले उपलब्ध करा दिया है, जिससे छात्रों के पास पैटर्न समझने के लिए पर्याप्त समय रहे।
