Get App

व्यापार

कहानी Kamala Pasand की

कहते हैं- कानपुर वालों की जेब में गुटखा और जुबान पर ठेठ अंदाज हमेशा रहता है। इस शहर में मसाले और गुटखे के सैकड़ों लोकल और पॉपुलर ब्रांड हैं। इनमें से ही एक ब्रांड है कमला पसंद, जिसका नाम सुनते ही आपके दिमाग में सड़क किनारे लगे किसी ढेले या दुकान पर टंगे पान मसाले का पैकेट आया होगा। कभी इसी कानपुर में एक छोटी से गुमटी से शुरू हुआ ये सफर आज एक बड़े मुकाम पर पहुंच चुका है। हालांकि, कमला पसंद इसलिए चर्चाओं में है, क्योंकि इसके मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया ने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।

नए वीडियो

अधिक देखें →

सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मनीकंट्रोल वीडियो का एक संग्रह।