लगभग ढाई हजार साल पहले भारत में आकर बसे यहूदियों के लिए अब अपने वतन जाने का रास्ता साफ हो गया है। इस संबंध में इजरायल सरकार के प्रस्ताव को इजरायल की कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। इसके बाद भारत के मणिपुर और मिजोरम के पूर्वोत्तर राज्यों में बसे 5800 यहूदियों को अगले पांच साल में इजरायल लाने की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। इन यहूदियों को आमतौर पर ‘बेनी मेनाशे’ कहा जाता है।
