Get App

Stocks to Watch: 27 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: गुरुवार 27 नवंबर के ट्रेडिंग सेशन में12 कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। इनसे जुड़े बड़े आए हैं, जिनका सीधा असर उनके स्टॉक्स पर हो सकता है। देखें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 9:24 PM
Stocks to Watch: 27 नवंबर को फोकस में रहेंगे ये 12 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
एशियन पेंट्स की सहायक कंपनी UAE में अपनी दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने जा रही है।

Stocks to Watch: गुरुवार 27 नवंबर का ट्रेडिंग सेशन कई बड़े कॉर्पोरेट अपडेट्स की वजह से बेहद एक्टिव रहने वाला है। आईटी से लेकर रियल्टी, बैंकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक- कई कंपनियों ने अहम घोषणाएं की हैं, जिनका स्टॉक्स पर सीधा असर दिख सकता है। आइए जानते हैं उन 12 स्टॉक्स के बारे में, जो गुरुवार के कारोबारी सत्र में फोकस में रहेंगे।

Wipro

दिग्गज आईटी कंपनी Wipro Ltd ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) और फाउंडेशन फॉर साइंस इनोवेशन एंड डेवलपमेंट (FSID) के साथ एक स्ट्रैटेजिक साझेदारी की है। इसका मकसद Agentic AI, Embodied AI, Quantum Computing और Quantum-Safe Solutions जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी पर रिसर्च और इनोवेशन को तेज करना है।

Asian Paints

सब समाचार

+ और भी पढ़ें