Get App

J&K Bank लाएगा ₹750 करोड़ का QIP, टियर 2 बॉन्ड से जुटाएगा ₹500 करोड़; शेयर में तेजी

J&K Bank Share Price: जम्मू एंड कश्मीर बैंक नॉन-कनवर्टिबल, अनसिक्योर्ड, भुनाए जा सकने वाले बेसल III-कंप्लायंट टियर 2 बॉन्ड्स के जरिए ₹500 करोड़ तक जुटाएगा। QIP के जरिए पैसे एक या एक से अधिक राउंड में जुटाए जाएंगे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 4:39 PM
J&K Bank लाएगा ₹750 करोड़ का QIP, टियर 2 बॉन्ड से जुटाएगा ₹500 करोड़; शेयर में तेजी
दोनों प्रपोजल्स पर अभी रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है।

जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) ला रहा है। इसके जरिए 750 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे। साथ ही बैंक टियर 2 बॉन्ड के जरिए अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये का फंड भी जुटाएगा। बैंक के बोर्ड ने दोनों प्रपोजल को मंजूरी दे दी है। इस अपडेट के बाद 27 नवंबर को बैंक के शेयर में तेजी है। शेयर BSE पर 1.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 108.15 रुपये पर सेटल हुआ। दिन में यह पिछले बंद भाव से लगभग 2 प्रतिशत तक चढ़कर 108.45 रुपये के हाई तक गया।

बैंक ने शेयर बाजारों को बताया है कि QIP के जरिए पैसे एक या एक से अधिक राउंड में जुटाए जाएंगे। प्रपोजल पर अभी शेयरहोल्डर्स की मंजूरी समेत अन्य रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। बॉन्ड्स की बात करें तो जम्मू एंड कश्मीर बैंक नॉन-कनवर्टिबल, अनसिक्योर्ड, भुनाए जा सकने वाले बेसल III-कंप्लायंट टियर 2 बॉन्ड्स के जरिए ₹500 करोड़ तक जुटाएगा। यह इश्यू प्राइवेट प्लेसमेंट के बेसिस पर लाया जाएगा। इसके लिए भी रेगुलेटरी मंजूरियां लिया जाना बाकी है। एक्सचेंज फाइलिंग में इन दोनों प्रपोजल से जुड़ी अन्य डिटेल अभी शेयर नहीं की गई हैं।

जुलाई 1998 में लिस्ट हुआ था J&K Bank

बैंक का मार्केट कैप 11900 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बैंक में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 59.40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जम्मू एंड कश्मीर बैंक शेयर बाजारों में जुलाई 1998 में लिस्ट हुआ था। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 117.20 रुपये है, जो 1 जुलाई 2025 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 82.01 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें