जम्मू एंड कश्मीर बैंक लिमिटेड अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) ला रहा है। इसके जरिए 750 करोड़ रुपये तक जुटाए जाएंगे। साथ ही बैंक टियर 2 बॉन्ड के जरिए अतिरिक्त 500 करोड़ रुपये का फंड भी जुटाएगा। बैंक के बोर्ड ने दोनों प्रपोजल को मंजूरी दे दी है। इस अपडेट के बाद 27 नवंबर को बैंक के शेयर में तेजी है। शेयर BSE पर 1.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 108.15 रुपये पर सेटल हुआ। दिन में यह पिछले बंद भाव से लगभग 2 प्रतिशत तक चढ़कर 108.45 रुपये के हाई तक गया।
