ट्रेडर्स ने 27 नवंबर को सेंसेक्स के 86,400 कॉल ऑप्शन प्रीमियम में अचानक उछाल पर हैरानी जताई है। आज (27 नवंबर) सेंसेक्स डेरिवेटिव्स की मंथली एक्सपायरी थी। बाजार के सूत्रों ने मुताबिक, कुछ ही समय में यह प्रीमियम 3 रुपये से बढ़कर 45 रुपये हो गया। ट्रेडर्स का कहना है कि सेंसेक्स डेरिवेटिव्स में ऐसा बार-बार देखने को मिला है। उनका मानना है कि इसमें किसी तरह की चालाकी (manipulation) का हाथ हो सकता है। कुछ ट्रेडर्स ने इसमें फ्रीक ट्रेड्स का संदेह जताया।
