Get App

UPI पेमेंट पर रिवॉर्ड की बौछार, कैसे मिलेगा ज्यादा फायदा? जानिए एक्सपर्ट से

UPI पेमेंट पर कैशबैक और रिवॉर्ड तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन, इसका ज्यादा फायदा उठाने के लिए समझदारी से काम लेना होगा। एक्सपर्ट से जानिए कि कौन-से ट्रांजैक्शन पर सबसे ज्यादा फायदा मिलता है और कैसे इनका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाया जा सकता है।

Suneel Kumarअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 10:52 PM
UPI पेमेंट पर रिवॉर्ड की बौछार, कैसे मिलेगा ज्यादा फायदा? जानिए एक्सपर्ट से
ट्रैवल, शॉपिंग, डायनिंग और मूवी जैसी कैटेगरी में आमतौर पर ज्यादा रिवॉर्ड होते हैं।

UPI ऐप्स अब कैशबैक और पॉइंट्स प्रोग्राम को तेजी से बढ़ा रहे हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि ये रिवार्ड कैसे काम करते हैं, ताकि यूजर्स हर ट्रांजैक्शन का अधिक फायदा ले सकें। एक्सपर्ट बताते हैं कि रिवार्ड का असली मूल्य कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है और यूजर्स को किन बदलावों पर नजर रखनी चाहिए।

सिर्फ कैशबैक प्रतिशत पर भरोसा न करें

LIGHT - Credit for UPI की CEO और को-फाउंडर विधि अशोक भट्ट कहती हैं कि ऐप्स 1-2% कैशबैक जैसे बड़े नंबर दिखाते हैं, लेकिन असली बात कॉइन या पॉइंट की वैल्यू तय करती है। कुछ प्लेटफॉर्म 1 कॉइन = ₹1 देते हैं, जबकि कुछ में इसकी वैल्यू 40 पैसे तक होती है।

इसी वजह से रिवॉर्ड पर्सेंटेज और कॉइन-टू-कैश वैल्यू दोनों देखना खास महत्वपूर्ण है, खासकर जब खर्च बड़ा हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें