Cyclone Ditwah: इंडिया मेटियोरोलॉजिकल डिपार्टमेंट (IMD) ने शुक्रवार (28 नवंबर) को कहा कि चक्रवाती तूफान 'डिटवा' उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिणी आंध्र के तटों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने लेटेस्ट अपडेट में मौसम एजेंसी ने कहा कि तूफान पुडुचेरी से लगभग 480 km दक्षिण-दक्षिणपूर्व और चेन्नई से 580 km दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है। IMD ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे श्रीलंका तट पर अति निम्न दबाव का क्षेत्र चक्रवात 'डिटवा' में तब्दील हो गया है।
