Get App

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 और 5 दिसंबर को आएंगे भारत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

वह नई दिल्ली में होने वाले भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर पुतिन 4–5 दिसंबर 2025 को भारत का राजकीय दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय (MEA) के बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 1:16 PM
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 और 5 दिसंबर को आएंगे भारत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4 और 5 दिसंबर को आएंगे भारत, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर को भारत आने वाले हैं। यह जानकारी रूसी सरकारी एजेंसियों ने शुक्रवार को दी है। पुतिन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत आने का निमंत्रण दिया है। इससे पहले इसी हफ्ते, भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने भी पुष्टि की थी कि पुतिन भारत आएंगे। वह नई दिल्ली में होने वाले भारत-रूस वार्षिक सम्मेलन में भाग लेंगे और प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी करेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर पुतिन 4–5 दिसंबर 2025 को भारत का राजकीय दौरा करेंगे। यह भारत–रूस के बीच 23वां वार्षिक शिखर सम्मेलन होगा।

विदेश मंत्रालय (MEA) के बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति पुतिन अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करेंगे। माननीय राष्ट्रपति जी भी पुतिन से मुलाकात करेंगे और उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे।

MEA ने आगे कहा कि यह राजकीय दौरा भारत और रूस के नेताओं को आपसी रिश्तों की समीक्षा करने का मौका देगा। साथ ही, दोनों देश अपनी ‘विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी’ को और मजबूत करने की दिशा तय करेंगे। इसके अलावा, वे क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श करेंगे, जिनमें दोनों की समान रुचि है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें