सरकार ने बताया कि अक्टूबर महीने का औद्योगिक उत्पादन आंकड़ा (IIP) अब 1 दिसंबर को शाम 4 बजे जारी होगा, न कि 28 नवंबर को। यह बदलाव इसलिए किया गया, क्योंकि उसी दिन दूसरी तिमाही का GDP डेटा आया था। एक प्रेस रिलीज़ में सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय (MoSPI) ने बताया कि IIP (इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स) के अक्टूबर 2025 के आंकड़े अब बाद में जारी किए जाएंगे, ताकि GDP डेटा के साथ इसकी तारीख न टकराए। मंत्रालय ने कहा, “अब IIP का डेटा 1 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे जारी किया जाएगा।”
