Delhi Police Constable Exam Date 2025: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने दिल्ली पुलिस कॉन्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षाएं 16 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 के बीच होंगी। परीक्षा का पूरा कार्यक्रम एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी किया गया है। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी यहां से अपनी परीक्षा की तरीख देख सकती हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के 7,565 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयन प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के बाद शारीरिक परीक्षा और चिकित्सा जांच शामिल है। यह भर्ती परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।
