Get App

Maharashtra Police Recruitment 2025: महाराष्ट्र पुलिस में 15 हजार से ज्यादा पदों वैकेंसी, लास्ट डेट नजदीक, तुरंत करें आवेदन

Maharashtra Police Recruitment: महाराष्ट्र पुलिस भर्ती में आवेदन करने की लास्ट डेट काफी नजदीक है। ये भर्ती कुल 15,631 पदों पर निकाली गई हैं। फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Nov 28, 2025 पर 9:02 PM
Maharashtra Police Recruitment 2025: महाराष्ट्र पुलिस में 15 हजार से ज्यादा पदों वैकेंसी, लास्ट डेट नजदीक, तुरंत करें आवेदन
महाराष्ट्र पुलिस में ये भर्ती कुल 15,631 पदों पर निकाली गई हैं

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। महाराष्ट्र पुलिस ने साल 2025 की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू हो चुकी है। इस वैकेंसी में आवदेन करने की लास्ट डेट नजदीक है। महाराष्ट्र पुलिस में ये भर्ती कुल 15,631 पदों पर निकाली गई हैं। ये भर्ती पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल ड्राइवर, जेल कांस्टेबल, SRPF कांस्टेबल और बैंड्समैन जैसी पोस्ट पर निकाली गई है। महाराष्ट्र पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2025 तय की गई है।

इच्छुक उम्मीदवार mahapolice.gov.in या policerecruitment2025.mahait.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन करने की आखिरी तारिक ये भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए खास है जो राज्य की पुलिस फोर्स में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं।

क्या है एज लिमिट

महाराष्ट्र पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को फॉर्म के नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है। उम्मीदवारों को लास्ट डेट से पहले इसमें आवेदन करने की सलाह दी गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवार भारतीय नागरिक होने चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। उम्र की सीमा 18 से 28 साल रखी गई है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को महाराष्ट्र पुलिस के निर्धारित शारीरिक फिटनेस मानकों को भी पूरा करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें