अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है। महाराष्ट्र पुलिस ने साल 2025 की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरू हो चुकी है। इस वैकेंसी में आवदेन करने की लास्ट डेट नजदीक है। महाराष्ट्र पुलिस में ये भर्ती कुल 15,631 पदों पर निकाली गई हैं। ये भर्ती पुलिस कांस्टेबल, कांस्टेबल ड्राइवर, जेल कांस्टेबल, SRPF कांस्टेबल और बैंड्समैन जैसी पोस्ट पर निकाली गई है। महाराष्ट्र पुलिस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर 2025 से शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2025 तय की गई है।
