Get App

CGPSC PCS Notification 2025: छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा की अधिसूचना हुई जारी, इस दिन से शुरू होंगे प्री परीक्षा के आवेदन

CGPSC PCS Notification 2025: छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना आज जारी कर दी गई है। इसके तहत प्री परीक्षा के आवेदन जल्द शुरू होंगे। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं। परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए यहां देखें

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 6:33 PM
CGPSC PCS Notification 2025: छत्तीसगढ़ पीसीएस परीक्षा की अधिसूचना हुई जारी, इस दिन से शुरू होंगे प्री परीक्षा के आवेदन
इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन किया जा सकता है।

CGPSC PCS Notification 2025: सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वालों को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की इस नोटिफिकेशन को जरूर देखना चाहिए। यह उन लाखों युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है जो छत्तीसगढ़ की प्रशासनिक सेवाओं में शामिल होना चाहते हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार प्रादेशिक सिविल सेवा (PCS) परीक्षाओं की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। राज्य की प्रशासनिक सेवा में करियर बनाने का यह एक सुनहरा अवसर है, जिसके लिए तैयारी अभी से शुरू करना आवश्यक है। आयोग ने इस साल विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती की घोषणा की है।

01 दिसंबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

आयोग द्वारा 26 नवंबर 2025 को जारी अधिसूचना के मुताबिक, पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2025 से शुरू होगी। आवेदन फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2025 तय की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाना होगा।

आवेदन और परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 1 दिसंबर 2025 (दोपहर 12:00 बजे से)

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 30 दिसंबर 2025 (रात 11:59 बजे तक)

प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिम्स) की संभावित तारीख : 22 फरवरी 2026

सब समाचार

+ और भी पढ़ें