Get App

सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, इन 4 वजहों से शेयर बाजार ने 14 महीने बाद छुआ नया शिखर

Sensex-Nifty at Record Highs: भारतीय शेयर बाजार ने करीब 14 महीने बाद गुरुवार 27 नवंबर को एक बार फिर नया इतिहास रच दिया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया शिखर छुआ। विदेशी निवेशकों की खरीदारी और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से निवेशकों का सेंटीमेंट और मजबूत हुआ।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 1:31 PM
सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, इन 4 वजहों से शेयर बाजार ने 14 महीने बाद छुआ नया शिखर
Sensex-Nifty at Record Highs: निफ्टी पिछले साल सितंबर में रिकॉर्ड हाई छूने के बाद 17% तक नीचे आ गया था

Sensex-Nifty at Record Highs: भारतीय शेयर बाजार ने करीब 14 महीने बाद गुरुवार 27 नवंबर को एक बार फिर नया इतिहास रच दिया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अपने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया शिखर छुआ। विदेशी निवेशकों की खरीदारी और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से निवेशकों का सेंटीमेंट और मजबूत हुआ। कारोबार के दौरान, सेंसेक्स ने 420 अंक या करीब 0.5 फीसदी की छलांग लगाकर पहली बार 86,000 के स्तर को पार किया। वहीं निफ्टी करीब 102 अंक या लगभग 0.4% बढ़कर 26,205.30 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेयर बाजार को इस नई ऊंचाई तक पहुंचाने में पिछले कुछ महीनों में चार प्रमुख कारणों ने अहम भूमिका निभाई है।

1. घरेलू निवेशकों से मजबूत सपोर्ट

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों और भू-राजनीतिक तनावों के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों में घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) से आने वाले पैसे की रफ्तार मजबूत बनी रही। इसने बाजार को स्थिरता दी है। रिटेल निवेश और SIP के जरिए लगातार आ रहे निवेश ने बाजार की विदेशी पूंजी पर निर्भरता कम की है। इससे ग्लोबल उतार-चढ़ाव का असर भारतीय बाजार पर अपेक्षाकृत कम हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें