जीवन अकसर हमें एक सीधी राह पर चलता हुआ दिखता है पढ़ाई पूरी करो, नौकरी पाओ और करियर बनाओ। लेकिन कभी-कभी यह राह बीच में ही गलत लगने लगती है। ऐसी ही कहानी है आकृति गोयल की, जिन्होंने 2015 में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की और एक सफल करियर बनाया, लेकिन 2026 में वह डॉक्टर बनने जा रही हैं।
